आमेट
आमेट का गांधी सर्कल अपनी बदहाली पर बहा रहा आसूं
M. Ajnabee, Kishan Paliwal ... ✍▪●▪ आमेट पालिका प्रशासन देखता है ओर सुनता पर....करता कुछ नहीं
▪ मुबारिक-अजनबी की कलम से...✍
आमेट। आमेट उपखंड मुख्यालय पर स्थित लक्ष्मीबाजार के बीचो-बीच करीब 6 दशक पूर्व बने गांधी सर्कल जनप्रतिनिधियो, अधिकारीयो की बैरूखी से आज अपनी बदहाली पर आसूं टपका रहा है, ना देखना वाला है ओर ना ही कोई सुनने वाला।
प्राप्त जानकारी अनुसार करीब 6 दशक पूर्व नगर के विस्तार के दौरान जब लक्ष्मीबाजार का निर्माण हुआ था। उसी दरम्यान लक्ष्मी बाजार के ह्दय स्थल को राष्टपिता महात्मा गांधी को समर्पित कर आदमकद प्रतिमा स्थापित कर नगर में पहला गोलाकार गांधी सर्कल बनाया गया था। परन्तु नगरपालिका प्रशासन के देखरेख के अभाव में गांधी सर्कल के गोलाकार चबूतरे के किनारो के कई पत्थर टुट फूट चुके है। तथा कई और पत्थर टूटने के कंगार पर है। चबूतरे के बीचो बीच मे स्थापित गांधी स्तम्भ ओर गांधी जी की आदमकद प्रतिमा की साफ सफाई भी महज स्वतंत्रता एंव गणतंत्र दिवस के अवसर पर ही होती है। यहां नियमित सफाई नही होने से चबूतरे पर भी गंदगी पसरी रहती है। रही सही कसर चबूतरे पर छोटे मोटे व्यापारी बैखोफ अतिक्रमण कर विभिन्न प्रकार के सामान बेचने एंव गांधी स्तंभ पर संस्थाओं द्रारा अपनी प्रचार-प्रसार की सामग्री टाग कर आमेट पालिका प्रशासन को मुंह चिड़ाते हुए दिख रहे है, उसके बाबजूद प्रशासन बैखर होने से व्यापारी बैखौफ गंदगी फैलते रहते है, क्या यही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सपनों का नगर है। नगर के वाशिदो को इस बात का बडा मलाल है कि इस सर्कल पर आये दिन बडे-बडे राजनीतिक. सांस्कृतिक. धार्मिक आयोजन होते रहते है। ओर इन आयोजनो में बतौर अतिथि के रूप मे बडे-बडे जनप्रतिनिधि एंव आला अधिकारी शिरकत करने पहुंचते है। और यही से आमेट क्षेत्र की कायाकल्प करने के ढिढोरे पिटते रहते है। परंतु यह शायद जिस सर्कल पर खडे होकर भोली-भाली जनता जनार्दन को हथेली में हाथी दिखाते वह इस सर्कल की सुध लेना मुनासिफ नही समझते है। जबकी नगरपालिका मंडल विगत कई समय से अपनी बोर्ड की बैठको में गांधी सर्कल के सौन्द्ंर्यकरण के प्रस्ताव लेती आ रही है। पर यह प्रस्ताव महज फाईलो मंे प्रस्ताव ही बनकर दबते जा रहे है।
इधर नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता प्रदीपसिंह राठौड ने राजसमंद जिला कलेक्टर से आमेट के ह्दय स्थल लक्ष्मीबाजार में वर्षो पूर्व बने गांधी सर्कल के सौन्दर्यकरण करने की मांग करते हुए चबुतरे के चारो ओर सुंदर झाली लगाकर सामान बेचने वाले व्यापारीयो को हटाने एवं नियमित सफाई करवाने की मांग की।
▪ इनका कहना है...
गांधी चैक के सौन्दर्यकरण एंव नवीनीकरण हेतु नगर पालिका बोर्ड की बैठक में 3 बार प्रस्ताव स्वीकृत किया जा चूका है। इस कार्य हेतु 3 बार निविदा आंमत्रित की जा चूकी है। परंतु टेंडर लेने वाला कोई ठेकेदार तैयार नही हो पाने से कार्य शुरु नहीं हो पा रहा है। ठेकेदार के आते ही कार्य शुरू करवा दिया जायेगा।
करणी सिंह शोदा, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका आमेट
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M.Ajnabee, Kishan Paliwal...✍
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...