आमेट
आमेट परिक्रमा : आमेट न्यायालय परिसर में मास्क वितरण
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । स्थानीय मुंसिफ एवं सिविंल न्यायालय परिसर आमेट में बार एसोसिएशन आमेट द्रारा गुरुवार को मास्क वितरण न्यायिक मुंसिफ मजिस्ट्रेट प्रतापसिंह राठौड़ व बार अध्यक्ष प्रदीपसिंह राठौड़ द्रारा वितरित किए गए। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने कोविड-19 के दूसरी लहर के तहत सावधानी बरतने एवं मास्क का प्रयोग करके कोविड-19 के नियमों की पालना करने की जानकारी दी गई। इस अवसर पर अधिवक्ता मुकेश देवपुरा, किशनलाल शर्मा, पूर्व बार अध्यक्ष शराफत हुसैन फौजदार, प्रह्लाद सिंह चुंडावत, समुंदर सिंह चुंडावत, प्रमोद लक्षकार, धर्मेश शर्मा, मोहम्मद नूर शेख, प्रभु प्रकाश सिंह, संदीप वैष्णव, मनोहर खटीक, प्रफुल्ल शर्मा, सत्यनारायण व्यास सहित कई समाजसेवी मौजूद थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406