आमेट
आमेट खबर : ज्ञानेश्वर मेहता महावीर इंटरनेशनल के डिप्टी डायरेक्टर मनोनीत
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट. महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बी.एल.खमेसरा ने वर्ष 2021-23 के दो वर्ष के कार्यकाल के लिए आमेट के ज्ञानेश्वर मेहता को महावीर इंटरनेशनल की रिजनल कांसिल 4 के डिप्टी डायरेक्टर (ब्लड एवं थेलेसीमिया) के पद पर मनोनीत करते हुए कहा की आप अपने दायित्व के प्रति सजग होकर निर्वहन करेगे. इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल शाखा आमेट के अध्यक्ष अरविंद जैन, मंत्री सुभाष कोठारी, कोषाध्यक्ष पारस पामेचा, महेन्द्र बौहरा, लाभचंद हिगड, अभय गेलडा आदि ने हर्ष व्यक्त करतें हुए शुभकामनाएं प्रदान की.