आमेट

Amet News : राछेटी क्षैत्र में अधिक बरसात से फसले हुई खराब : किसानों को मुआवजा देने की मांग

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet News : राछेटी क्षैत्र में अधिक बरसात से फसले हुई खराब : किसानों को मुआवजा देने की मांग
Amet News : राछेटी क्षैत्र में अधिक बरसात से फसले हुई खराब : किसानों को मुआवजा देने की मांग

M. Ajnabee, Kishan paliwal

आमेट. सरपंच ग्राम पंचायत राछेटी के सरपंच ने उपखण्ड अधिकारी रक्षा पारीक को एक ज्ञापन देकर बारीश से हुई फसल खराबे का मुआवजा दिलवाने की मांग की।

ज्ञापन में सरपंच अणछी देवी गुर्जर ने बताया गया कि ग्राम पंचायत राछेटी तहसील आमेट  के करीबन सभी गांवो में बरसात अधिक होने से काश्तकारो की फसले गल कर नष्ट हो गयी हैं। जिससे काश्तकारो को भारी आर्थिक नुकसान हुआ हैं। राछेटी ग्राम पंचायत के अधिकतर गांव के लोग मिर्ची व गोभी की फसल' बोते है। जिसमे काश्तकारो को काफी खर्चा होता हैं।

जो काश्तकारो के द्वारा वित्तीय संस्थान से ऋण लेकर उच्च क्वालीट के हाईब्रीड बिज लेकर आये तथा तथा गर्मी के मौसमें बडी मुश्किल से नर्सरी तैयार कर बारीश होने पर खेतो मिर्ची व गोभी की फसल लगाई तथा उसकी निराई गुडाई की तथा फसले करीबन तैयार होने के समय में भारी बारिश होने से मिर्ची,गोभी,मक्का,कपास सम्पूर्ण फसले गल कर नष्ट हो गयी है। जिससे काश्तकारो की हालत काफी खराब हो गयी हैं। खेतो में पानी भरा हुआ है। खेतो में जाना भी मुश्किल हो गया हैं। ज्ञापन में काश्तकारो को उचित मुआवज दिलवाने की मांग की है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News