आमेट

आमेट : जीएसटी के विरोध में लावासरदारगढ में बाजार आधे दिन बंद रखा

Paliwalwani
आमेट : जीएसटी के विरोध में  लावासरदारगढ में बाजार आधे दिन बंद रखा
आमेट : जीएसटी के विरोध में लावासरदारगढ में बाजार आधे दिन बंद रखा

लावासरदारगढ़ : (Mubarik ajnabi) खाद्य सामग्री पर जीएसटी लागू करने के विरोध में सरदारगढ़  खाद्यान्न व्यापार मंडल ने शनिवार को आधे दिन तक अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखें। इस अवसर पर खाद्यान्न व्यापार मंडल के अध्यक्ष देवेंद्र हिंगड़ की अध्यक्षता में खाद्यान्न व्यापारियों की एक बैठक रखी गई।  18 जुलाई 2022 से खाद्य सामग्री पर लगने वाले जीएसटी का विरोध करते हुए ब्रांडेड खाद्य सामग्री वस्तुओं को जीएसटी से अलग रखा जाए तथा आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी नहीं लगाकर छोटे व्यापारियों को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा जाए।

बैठक मे किराना व्यापारियों ने एक प्रस्ताव पारित करते हुए प्रत्येक माह के अंतिम तारीख को दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया। बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष देवेंद्र हिंगड़,  किशनलाल गुर्जर , पप्पू माली, दिनेश तेली, करण सिंह, खुमान सिंह, कालूलाल माली, भेरु लाल माली, संजय जीनगर, दीपक चौधरी, लादूलाल प्रजापत, नटवर लाल आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News