आमेट
आमेट : महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया 27 जून से ऑनलाइन माध्यम से
Mubarik ajnabi
आमेट : श्री हीरालाल देवपुरा राजकीय महाविद्यालय में आगामी वर्ष 2022 -23 के प्रथम वर्ष वाणिज्य एवं कला वर्ग के लिए ऑनलाइन आवेदन ईमित्र पर जाकर करवा सकते हैं.
प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार बहरवाल ने बताया कि स्नातक पार्ट प्रथम वर्ष कला,वाणिज्य के लिए ऑनलाईन आवेदन ई-मित्र के माध्यम से होगा एवं प्रवेश प्रकिया नियमानुसार होगी. ऑनलाईन आवेदन पत्र 27 जून 202 सोमवार से,आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 9 जुलाई 2022,अंतिम वरीयता सूची का प्रकाशन 13 जुलाई 2022, अभ्याथियों द्वारा महाविद्यालय में दस्तावेज सत्यापन 18 जुलाई 2022, ई-मित्र पर शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 19 जुलाई 2022 को होगी.
paliwalwani.com : Mubarik ajnabi