आमेट
आमेट अपडेट : राजस्थान महिला स्वास्थ्य कार्यकत्ताओ व दशिंकाओं ने पदनाम बदलने की मांग को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन
M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट. राजस्थान महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं महिला स्वास्थ्य दर्शिका का पदनाम राजस्थान नर्सेज की तर्ज पर बदलने की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रदेश उपाध्यक्ष गायत्री वैष्णव के सानिध्य में खंड महिला कार्यकर्ताओं एवं दर्शिकाओं ने एसडीएम निशा सहारण को राजस्थान शासक चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अनुभाग जयपुर के एक नाम ज्ञापन दिया. प्रदेश उपाध्यक्ष गायत्री वैष्णव, बसंती वैष्णव, सरोज, मीना जीनगर, सरोज कुमारी आदि ने दिये ज्ञापन में बताया गया कि हाल ही में राजस्थान शासन द्वारा नर्सेज का पदनाम परिवर्तन किया गया है जो राजस्थान सरकार का स्वागत योग्य निर्णय हैं. राजस्थान में सबसे पहले महिला स्वास्थ्य कर्ताओं द्वारा पदनाम परिवर्तन की पहल की मगर राज्य सरकार द्वारा पदनाम परिवर्तन पर विचार-विमर्श नहीं किया गया. जिसके कारण महिला कैंडर मैं घौर निराशा है, सामाजिक स्तर पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं महिला स्वास्थ्य दर्शिका का उक्त पद नाम परिवर्तन कर दिया जाता है तो महिला केन्डर का कोरोना काल में मान सम्मान बढ़ाने और राज्य सरकार पर किसी भी तरह का कोई वित्तीय नहीं बढ़ेगा. जैसा कि राजस्थान सरकार ने नर्सेज दिवस पर नर्स ग्रेड द्वितीय का नर्सिग ऑफिसर नाम परिवर्तन कर दिया गया और नर्स प्रथम का सीनियर नर्सिग ऑफिसर कर दिया गया. जबकि महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं महिला स्वास्थ्य दर्शिका का उपनाम परिवर्तन नहीं किया गया. जिससे महिला केन्डर मैं घोर निराशा छाई हुई हैं.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-Kishan Paliwal-M. Ajnabeel...✍️