आमेट

आमेट अपडेट : गोपाष्टमी के उपलक्ष में जय श्याम गौशाला में गायों की पूजा की

Mubarik ajnabi
आमेट अपडेट : गोपाष्टमी के उपलक्ष में जय श्याम गौशाला में गायों की पूजा की
आमेट अपडेट : गोपाष्टमी के उपलक्ष में जय श्याम गौशाला में गायों की पूजा की

आमेट : (Mubarik ajnabi) गोपाष्टमी के पावन पर्व पर  नगर के जयसिंह श्याम गौशाला में गौ भक्तों द्वारा  गायों की पूजा कर  उनको देसी घी में बनी लपसी खिलाई। गौशाला समिति के सचिव मदन लाल पुरोहित ने बताया कि  प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी  नगर के जय सिंह श्याम गौशाला के गोभक्तों के द्वारा गोपाष्टमी के उपलक्ष में गौ माता की आरती कर  गौ माताओं को देसी घी में बनी 5 क्विंटल लपसी का भोग भगवान को लगा  गायों को  खिलाई गया। इस अवसर पर सभी गौ भक्तजनों ने गोरक्षा एवं उनका संरक्षण की शपथ ली।

इस अवसर पर गौशाला अध्यक्ष श्याम सिंह राठौड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विष्णु सोमानी संरक्षक, समाजसेवी कुंदन सिंह सोलंकी,व्यवस्थापक मनोहर लाल शर्मा,सचिव मदन लाल पुरोहित,सदस्य विनोद शर्मा रतन सिंह राठौड़,धर्मेश कोठारी,रमन कंसारा, धर्मेश छीपा, कन्हैयालाल ट्रेलर, मुकेश सिरोया, नंदलाल पालीवाल  आदि गौ भक्त उपस्थित है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News