आमेट
आमेट अपडेट : झुठी वाहवाही लूट रहे है कुंभलगढ विधायक राठौड, कांग्रेंस ने लगाया आरोप
M. Ajnabee-Kishan Paliwal● पूर्व विधायक परमार एवं नगर पालिका चेयरमेन मेवाड़ा के प्रयासो से कुंभलगढ विधानसभा एवं नगर पालिका क्षैत्र में मिली विकास कार्यो की बडी सौगात : निरस्त हुई सड़क पर भी भाजपाई लूट रहे झूठी वाह-वाही
आमेट । (एम. अजनबी...) राज्य सरकार द्वारा डीएमएफटी फंड के तहत डीएमएफटी सदस्य पूर्व विधायक श्री गणेश सिंह परमार एवं नगर पालिका चेयरमेन श्री कैलाश मेवाड़ा के प्रयास से विधानसभा क्षैत्र में 46.48 करोड़ एवं नगर पालिका क्षैत्र में 6.72 करोड़ के विकास कार्य होगें। वही भाजपा कुंभलगढ विधायक श्री सुरेन्द्र सिंह राठौड़ विकास कार्यो के लेकर झूठी वाह-वाही लुट रहे हैं। विकास कार्यों की स्वीकृति पारित होने से नगर पालिका व विधानसभा क्षैत्रवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए पूर्व विधायक परमार एवं नगर पालिका चेयरमेन मेवाडा का आभार जताया है।
कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पारीक ने पालीवाल वाणी को बताया की राज्य में कांग्रेस की सरकार होते हुए कुछ समय पूर्व डीएमएफटी की नई कार्यकारणी में प्रभारी मंत्री उदयलाल आजंना की अध्यक्षता में गठित हुई। जिसमें पूर्व विधायक परमार एवं चेयरमेन मेवाड़ा को कमेटी में कार्यकारणी के सदस्य मनोनीत किये गये हैं। वही डीएमएफटी फंड में विकास को लेकर कांग्रेस द्वारा कार्यो की स्वीकृति डीएमएफटी फंड से नगर पालिका आमेट क्षेत्र में राउमावि के स्टेडियम के लिए 1 करोड़ 98 लाख 5 हजार,पार्क निर्माण पर 1 करोड़ 97 लाख, रेलवे फाटक, विवेकानंद सर्किल से मुख्य बस स्टैंड तक सीसी रोड के निर्माण पर 1 करोड़ 80 लाख, चंद्रभागा नदी के वेवर महादेव के पुलिया निर्माण पर 30 लाख, शिवनाथ पुरा में पेयजल पावर कनेक्शन सेट, सीडब्ल्यूआर के कार्य पर 30 लाख, तहसील परिसर में नाली व सीसी रोड निर्माण पर 30 लाख, पुलिस थाना आमेट में प्रतिक्षा कक्ष के लिए 7 लाख रुपये सहित कुल 6 करोड़ 72 लाख 50 हजार के कार्य पालिका क्षेत्र होंगे। वही कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के आमेट पंचायत समिति के रावा का खेड़ा एसानिया खेड़ा, गौरेला कुंआ में पेयजल पाइप लाइन, पावर मोटर एवं कनेक्शन पर 1 करोड़ 15 लाख, आईडाना गांव में पेयजल पाइप लाइन, पावर मोटर एवं कनेक्शन पर 1 करोड़ 65 लाख,सरदारगढ गांव में पाइप लाइन विस्तार में 1 करोड़ 20 लाख, लोढ़ीयाणा में पेयजल पाइप लाइन, पावर मोटर एवं कनेक्शन पर 1 करोड़ 10 लाख, आगरिया गांव में पेयजल पाइप लाइन, पावर मोटर एवं कनेक्शन पर 70 लाख, काबरी गांव में पेयजल पाइप लाइन, पावर मोटर एवं कनेक्शन पर 60 लाख, काबरी में सड़क निर्माण पर 80 लाख, सरदारगढ के मनोहर सागर तालाब के लिए 50 लाख रुपये, कुंभलगढ़ पंचायत समिति के धानीन गांव के अमलिया तालाब के लिए 30 लाख, खेड़िया गांव के मसाणिया एनिकट के लिए 30 लाख, आंगलाट, सिंया, उँडावाला तक सड़क निर्माण में 1 करोड़ 98 लाख, उठडो की भागल से मसाणिया एनिकट, सीम की भागल तक सड़क निर्माण 1 करोड़ 97 लाख, वेन तलाई से वेरो का मठ तक सड़क निर्माण में 1 करोड़ 45 लाख, हलाई की भागल, काकर का भीलवाड़ा, नवा घर तक सड़क निर्माण 72 लाख पिपला भीलबस्ती, कसलाया, माछलया तक सड़क निर्माण 83 लाख, दाणी चबूतरा, काढ़ा की भागल, आमली सड़क निर्माण 98 लाख, टाटावाडा गुजरान, चेचियो का गुड़ा सड़क निर्माण 95 लाख, सवालो की मांची एवं कुंभलगढ़ व चारभुजा थाने में प्रतिक्षा कक्ष के लिए 14 लाख सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र में पेयजल योजना पर 22 करोड़ 25 लाख 78 हजार रुपये, सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण में 27 करोड़ 59 लाख 50 हजार रुपये, चिकित्सालय में भवन निर्माण में 4 करोड़ 25 लाख रुपये के कुल 55 करोड़ 88 लाख 28 हजार के विकास कार्य स्वीकृत हुए हैं।
● निरस्त हुई सड़क पर भी भाजपाई झूठी वाह-वाही : वही कुंभलगढ क्षैत्र के गवार जलीन्द्रा सड़क निर्माण 1 करोड़ 32 लाख एवं पीपलिया की भागल (गवार) सुरजकुण्ड तक सड़क निर्माण 1 करोड़ 35 लाख निरस्त के बावजुद भी विधायक जनता को गुमराह कर वाहवाही लूटने में लगे है।
इनका कहना...
1. पूर्व विधायक गणेश सिंह परमार एवं मेरे प्रयासो द्वारा आमेट नगर पालिका क्षैत्र एवं कुंभलगढ विधानसभा क्षैत्र में विकास कार्यो की स्वीकृति जारी हुई हैं। जो जनता के समक्ष हैं। हम किसी भी तरह की झूठी वाह-वाही नहीं लुटना चाहते हैं। प्रभारी मंत्री आजंना एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी द्वारा हमारे द्वारा दिये गये विकास के प्रस्ताव को प्राथमिकता से स्वीकृति प्रदान की गई। डीएमएफटी कमेटी ने उचित निर्णय लेते हुए विकास कार्यो को गति प्रदान की उसके लिए कोटी-कोटी आभार
● कैलाश मेवाड़ा
चेयरमेन नगर पालिका, आमेट एवं सदस्य डीएमएफटी, राजसमंद
2. जिला प्रभारी मंत्री उदयलाल आजंना को कुंभलगढ के विकास कार्य के निर्माण हेतु पेयजल एवं सड़क के विकास डीएमएफटी फंड से करवाने की अपील की गई। जिसके तहत अध्यक्ष द्वारा कुंभलगढ विधानसभा क्षैत्र एवं नगर पालिका में पेयजल एवं सड़क निर्माण हेतु 55.88 करोड़ स्वीकृत कर विकास कार्यों में गति प्रदान की हैं।
● गणेश सिंह परमार
पूर्व विधायक एवं सदस्य डीएमएफटी, राजसमंद
3. कांग्रेस की सरकार होते हुए कुछ समय पूर्व डीएमएफटी की नई कार्यकारणी में प्रभारी मंत्री उदयलाल आजंना की अध्यक्षता में गठित हुई। जिसमें पूर्व विधायक परमार एवं चेयरमेन मेवाड़ा को कमेटी में कार्यकारणी के सदस्य मनोनीत किये गये हैं।
● सुरेश पारीक
अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेठी आमेट
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406