आमेट
आमेट अपडेट : आगरिया राठौड़ राजघराने की बेटी गायत्री कंवर बनी सीकर की जिला प्रमुख, दौडी खुशियां
M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट । आमेट तहसील के आगरिया राजघराने में जन्मी तथा वर्तमान में सीकर के राजघराने में पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के प्रेम सिंह बाजौर की पुत्रवधू गायत्री कंवर के जिला सीकर की भाजपा की और से जिला प्रमुख पद पर निर्वाचित होने पर अपने पैंथ्रक जन्म स्थान गांव आगरिया में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने पटाखे फोड़ एक दुसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। गायत्री कंवर का जन्म आगरिया गांव के राठौड़ राजघराने में हुआ। जहां पर अपने दादाजी पूर्व शिक्षक नेता एवं समाजसेवी स्व. अमरसिंह राठौड सरकार की सुपोत्री एवं वर्तमान में मार्बल व्यवसायी तथा गौभक्त समाजसेवी श्यामसिंह राठौड़ की सुपुत्री के रूप में पहचान बनाने के साथ ही शुरू से ही भाजपा संगठनों के साथ दोनो राजघराने के सदस्यो के जुडाव के बाद से ही इस बार पंचायती राज चुनाव के दौरान सीकर जिले के जिला परिषद हेतु श्रीमती गायत्री कंवर भाजपा की ओर से सीकर जिले के जिला प्रमुख के रूप में अपने जिला परिषद के चुनाव में विजयी होकर सीकर जिला प्रमुख पद पर निर्वाचित हुई। वर्तमान में कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ जो गायत्री कंवर के काका है। जो वह आज राजसमंद जिले में भाजपा के स्तम्भ के रूप मे माने जाते है तथा इन्होंने विगत 30 वर्षों में विधायक एवं राज्यमंत्री के रूप में अपनी पहचान कायम की है । गायत्री कंवर के सीकर के जिला प्रमुख बनने पर विधायक राठौड ने भी खुशी जाहिर करते हुए उनके लिए शुभकामना संदेश भेजा है। गायत्री कंवर ने सीकर के जिला प्रमुख के पद पर काबिज होकर अपने जन्म स्थान आगरिया व सुसराल में अपने खानदान का नाम रोशन किया।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406