आमेट
आमेट अपडेट : रामोउत्सव निधि संग्रह हेतु आमेट जिले मे हर गांव गांव में समितियां बनी
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । आमेट के समीप धुकल सिंह जी का खेड़ा गांव कि चौपाल पर व विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री राकेश हिंगड़ ने चारभुजा खंड के गांवों का दौरा कर खंड के खेड़ा, थूरावड, जांबू का तालाब, गोवलिया, साथिया, थोरिया की भागल, सेवंत्री, कसार, सेगनवास, उमरवास, 12 गांव में बैठक आयोजित कर गांव की समितियां बनाई। निधि संग्रह पूरे गांव में हो सके इसके लिए पूरे गांव की मीटिंग बुलाई ओर सर्वसमिति से रामोउत्सव अभियान में धन संग्रह के लिए समिति का गठन किए। आमेट खंड के धूकल सिंह जी का खेड़ा गांव के संरक्षक, नारायण सिंह, टीम के सदस्य बद्रीलाल सेन, महेंद्र गुर्जर, प्रकाश सालवी, हिम्मत सिंह, नारायण सालवी, मोहन रेगर, प्रभु सिंह, प्रकाश सेन, पूर्ण दास, मनोहर सालवी, को गांव की जिम्मेदारी देकर गांव में जनजागृती कर धन संग्रह के कार्य की जिम्मेदारी दी। इस दौरान अमित विजयवर्गीय, पिंटू मेवाड़ा, हितेश ,मनीष पालीवाल, सुभाष चंद्र, केशवलाल, पुरुषोत्तम सेवक, गोपाल गुर्जर चारभुजा, अमर चंद गुर्जर, मुरली दास वैष्णव डाला का खेड़ा, सतीश सोनी, मदन लक्षकार, गिरवर सिंह, सत्यप्रकाश सिंह आमेट आदि आमेट जिले के कार्यकर्ता कड़ाके की ठंड में भी हर गांव-गांव जाकर गांव की समितियां बनाकर भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण में निधि संग्रह के लिए जनजागृति कर रहे हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406