अहमदाबाद
पालीवाल गौरव : श्री सुरज त्रिवेदी सीए बने
पुलकित पुरोहित, जितेन्द्र पालीवालअहमदाबाद : आइसीएआइ की सीए परीक्षा के परिणाम घोषित हुए, जिसमें पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी अहमदाबाद के प्रतिभाशाली युवा श्री सुरज पिता रतनलाल त्रिवेदी (ग्राम. नांदुड़ा) ने अपनी कुशलता का परिचय देते हुए सीए की परीक्षा में सफलता अर्जित कर गुरूजनों, पालीवाल समाज, लेहरूलाल जी त्रिवेदी, श्रीमती सुंदर बाई त्रिवेदी (दादा-दादीजी), रतनलाल जी त्रिवेदी, श्रीमती लीला बाई त्रिवेदी (माता-पिताजी), हीरालाल जी बागोरा, श्रीमती भंवरी बाई बागोरा ग्राम. मेरड़ा (नाना-नानीजी) सहित परिजनों को गौरवान्वित किया.
परीक्षा में टापर रहे श्री सुरज त्रिवेदी ने पिछले छह महीने में नियमित 8 घंटे से ज्यादा पढ़ाई में ध्यान केंद्रित किया. परीक्षा के लिए मैं दिसंबर माह से ही से तैयारी कर रहा था. अनुशासन के साथ पढ़ाई की और पिता का भी मार्गदर्शन मिला. भविष्य में समाज उत्थान पर काम करूंगा. मुझे पूरे परिवार का सहयोग मिला. यहां सफलता के लिए एकाग्रता बनाए रखना महत्वपूर्ण हैं.
आपश्री की इस उपलब्धि पर पूर्व समाज अध्यक्ष श्याम दवे, लक्ष्मीनारायण बागोरा, इंदौर शहर कांग्रेस महामंत्री शांतिलाल त्रिवेदी, शिवलाल पालीवाल, अनिल दवे, सुरेश दवे, मुकेश उपाध्याय, धर्मनारायण पुरोहित, ओम दवे, रमेश दवे, ओम जोशी, अनिल बागोरा, महेश जोशी, पुलकित पुरोहित, जितेन्द्र पालीवाल, कैलाश दवे, मनीष दवे, कपिल दवे, नरेन्द्र बागोरा, मुकेश जोशी, संतोष पालीवाल, नानालाल जोशी, योगेश जोशी, कैलाश उपाध्याय, पुखराज दवे, कैलाश पालीवाल, विनोद जोशी, पुष्पेन्द्र पालीवाल, विशाल पुरोहित, निकिता पालीवाल, उषा व्होरा, नंदनी पुरोहित, गीता पुरोहित, संगीता जोशी, संगीता पालीवाल, तारा पालीवाल, तरूणा पुरोहित, प्रीति राजगुरू, पुनम पुरोहित, अनिता जोशी आदि ने बधाई दी.
पालीवाल वाणी ब्यूरो : पुलकित पुरोहित, जितेन्द्र पालीवाल...✍️