उत्तर प्रदेश

UP Lekhpal 2022 : लेखपाल भर्ती 2022 का कब जारी होगा रिजल्ट

Paliwalwani
UP Lekhpal 2022 : लेखपाल भर्ती 2022 का कब जारी होगा रिजल्ट
UP Lekhpal 2022 : लेखपाल भर्ती 2022 का कब जारी होगा रिजल्ट

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) राज्य की एक महत्वपूर्ण भर्ती संस्था है और इसके द्वारा राज्य में लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी समेत कई महत्वपूर्ण भर्तियों का आयोजन किया जाता है। UPSSSC ने इस साल की शुरुआत में राज्य में लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती निकाली थी और इसके लिए 31 जुलाई 2022 को परीक्षा आयोजित की गई थी।

UPSSSC द्वारा आयोजित की गई इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अब बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार है। ये नतीजे जल्द जारी किए जा सकते हैं क्योंकि लेखपाल भर्ती के बाद जारी की गई आंसर की पर आयोग को तकरीबन 69 हजार अपत्तियां प्राप्त हुई थीं। साथ ही 3 सवालों को भी गलत माना जा रहा है। 

उम्मीदवारों की संबंधित आपत्तियों पर सुधार के बाद आयोग ये रिजल्ट जारी करेगा। कुछ अभ्यर्थी यूपी लेखपाल परीक्षा को लेकर अदालत का भी रुख कर चुके हैं अदालत में ये मामला विचाराधीन है। जैसे ही इस मामले पर अदालत का अंतिम आदेश जारी होगा आयोग उम्मीदवारों के लिए अंतिम रिजल्ट की घोषणा कर देगा। अभ्यर्थियों को इससे जुड़े अपडेट्स के लिए UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए। वहीं अगर आप भी लेखपाल की नई भर्ती में हिस्सा लेने की सोच रहे हैं तो एक्सपर्ट्स के मार्गदर्शन में इसकी कम्प्लीट तैयारी के लिए सफलता डॉट कॉम द्वारा शुरू किए गए खास UPSSSC LEKHPAL Foundation Online कोर्स की सहायता ले सकते हैं। इस खास बैच में आपको शिक्षा के क्षेत्र में सालों का अनुभव रखने वाले और हर विषय के एक्सपर्ट टीचर से पढ़ने का मौका दिया जा रहा है।

UPSSSC द्वारा आयोजित की गई लेखपाल की पिछली भर्ती को देखते हुए यह उम्मीद जताई जा रही है कि लेखपाल की अगली भर्ती में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थियों के पास प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 2022 का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य किया जा सकता है। PET 2022 के स्कोरकार्ड की वैलिडिटी को आयोग ने 24 जनवरी 2024 तक रखा है इसीलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही लेखपाल की नई भर्ती निकलेगी। साथ ही इस भर्ती में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच तय की जा सकती है और उनका 12वीं पास होना अनिवार्य किया जा सकता है। हालांकि जरूरी योग्यताओं से संबंधित पूरी जानकारी इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सामने आ पाएगी।

कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की तैयारी

अगर आप भी सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम के कोर्सेस का हिस्सा जरूर बनें। सफलता इस वक्त UP लेखपाल, CTET, NDA के साथ SSC और रेलवे की विभिन्न भर्तियों के लिए बैच और फ्री कोर्सेस चला रहा है। इन कोर्सेस में दिल्ली की एक्सपर्ट फैकल्टी छात्रों को उनकी परीक्षा के लिए तैयार करती है। इन कोर्सेस से जुड़कर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की घर बैठकर कम्प्लीट तैयारी कर सकते हैं और सरकारी नौकरी करने के अपने सपने को साकार कर सकते हैं। आप सफलता डॉट कॉम की वेबसाइट पर विजिट या अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर इन कोर्सेस से जुड़ सकते हैं।

UP Lekhpal Online Classes 2022-23: Enroll In Live Classes By Safalta Now!

UPSSSC UP Lekhpal Online Coaching by Safalta.com is designed for students who want to become a Lekhpal by cracking the UP Lekhpal Exam. This course enables the students to put their best foot forward by providing them with comprehensive support throughout their journey—from preparations to success.

This program is complemented by Live Video lectures and Recorded Lectures, Mock Tests and Quizzes, E-Books, Model Test Papers, and Regular All India Test Series which help the students in having a strong base that is imperative to ace the Lekhpal Exam.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News