उत्तर प्रदेश

ISO प्रमाणित भारत का पहला पत्रकार संगठन- पत्रकार हेल्पलाइन नम्बर 9410900900 आईरा ने जारी किया

paliwalwani news...✍️
ISO प्रमाणित भारत का पहला पत्रकार संगठन- पत्रकार हेल्पलाइन नम्बर 9410900900 आईरा ने जारी किया
ISO प्रमाणित भारत का पहला पत्रकार संगठन- पत्रकार हेल्पलाइन नम्बर 9410900900 आईरा ने जारी किया

कानपुर।(शरद शर्मा की कलम से) 13 जुलाई 2019 को पत्रकार संगठन आईरा की मासिक बैठक गीता नगर कानपुर में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए आईरा राष्‍ट्रीय मुख्‍य महासचिव पुनीत निगम ने पालीवाल वाणी को बताया कि बीते दिनों आईरा बिहार टीम का नाम इन्ंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकार्ड में दर्ज किया गया। जिससे आईरा भारत का एकमात्र पत्रकार संगठन बन गया ह,ै जिसके नाम वर्ल्‍ड रिकार्ड और जो आईएसओ सर्टीफाइड है।

बैठक में सर्वसम्मति से छिबरामऊ कन्‍नौज निवासी वरिष्‍ठ पत्रकार अभय सिंह को आईरा कानपुर मण्ंडल का संयुक्‍त मंत्री मनोनीत किया गया। अभय सिंह 24 टुडे न्‍यूज चैनल में जिला संवाददाता हैं और विगत 16 वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र सक्रिय रहकर खुब नाम कमाया हैं। बैठक को सम्ंबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्‍यक्ष अमित निगम, प्रदेश सचिव गोपाल गुप्‍ता, प्रदेश प्रवक्‍ता फैसल हयात, मण्ंडल महामंत्री उपेन्‍द्र त्रिपाठी, जिला अध्‍यक्ष आशीष त्रिपाठी, जिला महामंत्री दिग्विजय सिंह आदि ने कहा कि आईरा संगठन को आईएसओ 9001ः2015 प्रमाणपत्र मिलने से संस्‍था की प्रतिष्‍ठा और बढ गई है। आईरा भारत का एकमात्र पत्रकार संगठन बन है। जिसके नाम वर्ल्‍ड रिकार्ड है और जो आईएसओ सर्टीफाइड है। वक्‍ताओं ने यह भी कहा कि पत्रकार बन्ंधु अपनी समस्‍याओं के त्‍वरित निवारण के लिये 24X7 आईरा के हेल्‍पलाईन नम्‍बर 9410900900 पर कॉल कर सकते हैं। बैठक में प्रमुख रूप से अरुण जोशी, वैभव प्रताप सिंह, सूरज वर्मा, जकी साबरी, अंजली सिंह, अमित तिवारी, लक्ष्मीशंकर यादव, रणवीर यादव, राजू तिवारी, शोभित पांडे, अभिषेक सिंह यादव, हिमांशु विश्वकर्मा, अशोक कुमार, गौरव प्रजापति, सुशील निगम, आशीष त्रिपाठी, स्वाति वर्मा, शिवा, धर्मेंद्र कुमार, हिमांशु गुप्ता, विकास श्रीवास्तव, सुनील चतुर्वेदी, नीरज कुमार, सना, सपना, वीरेंद्र त्रिपाठी, गुड्डू सिंह, लाखन सिंह, अहमद खान, अजय, पवन कश्यप, गिरीश कुमार शुक्ला, सुशील उत्तम, रविंद्र कुमार, अशोक गुप्ता, अमित कुमार, टीकम सिंह चौहान, फैसल हयात, सिद्धार्थ ओमर, दिग्विजय सिंह, पप्पू यादव, अमित निगम, गोपाल गुप्ता, वसीम अंसारी, सागर गुप्ता, शिवकांत सैनी, मोहम्मद जुनैद, शकील अहमद, अफजाल हुसैन उस्मानी, प्रशांत कुमार, एसपी विनायक, महेश शास्त्री, अंकुर गुप्ता, प्रदीप सचान, अनुज तिवारी, मयंक सैनी, शिवमंगल शुक्ला, दीपक गौड़, एम.आई हाशमी, शाह मोहम्मद, आजम महमूद, अवस्थी, संजय शर्मा, स्‍वप्निल तिवारी, शोएब, शरद शर्मा, दीपक पाठक, सत्या, अमित कश्यप, दिनेश मिश्रा, अब्दुल निसार आदि पत्रकार मौजूद रहे।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ....

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News