उत्तर प्रदेश

पालीवाल अपडेट : कानपुर में चला निशुल्क जरूरतमंदों को रक्तदान एवं कोविड प्लाज्मा अभियान

Paliwalwani
पालीवाल अपडेट : कानपुर में चला निशुल्क जरूरतमंदों को रक्तदान एवं कोविड प्लाज्मा अभियान
पालीवाल अपडेट : कानपुर में चला निशुल्क जरूरतमंदों को रक्तदान एवं कोविड प्लाज्मा अभियान

कानपुर. पालीवाल ब्राह्मण समाज कानपुर की महिला संगठन की सक्रिय समाजसेविका श्रीमती नीलम पालीवाल के युवा समाजसेवक श्री प्रणव पालीवाल एवं उनके निजि मित्र अधिवक्ता श्री अखिलेश और उनके मित्र मंडल के द्वारा चलाया जा रहा निशुल्क रक्तदान महादान अभियान से कई जरूरतमंदों को रक्त कोविड प्लाज्मा कानपुर में सुविधा मुहैया कराए जाने से जरूरतमंद परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लेकर आया. आप सभी को सूचित करते हुए हर्ष  हो रहा है कि समाज में अगर वर्ग के युवा समाजसेवी श्री प्रवण पालीवाल एवं उनके मित्र मंडल की तरहा सोचे तो देश और समाज में कई लोगो को तत्काल लाभ मिल सकता हैं, और पीड़ित परिजनों की हल्की सी मुस्कान लाने में हम मददगार साबित हो सकते हैं, क्योंकि कोविड कोरोना संक्रमण महामारी के चलते हमारे समाने विकट स्थिति निर्मित हो गई हैं. अगर ऐसे में कोई सामाजिक भूमिका में मनाव सेवा कर रहा है तो उसे प्रोत्साहित करते हुए सभी जनों के बीच जन जागरूकता का संदेश भी देना चाहिए क्योंकि कानपुर में निशुल्क रक्तदान अभियान जिससे अभी तक कई जरूरतमंदों को रक्त एवं कोविड प्लाज्मा कानपुर में उपलब्ध हुआ है.. ऐसी भीषण महामारी में भी स्वयं का सुख ना देखकर जिस तरीके से रक्तदान वीरों ने कई जानें बचाई यह वाकई सराहनीय हैं. पहल ही नहीं हम सबके लिए सुखद खबर भी हैं, पालीवाल वाणी समाचार पत्र समूह आप सभी को कोटि-कोटि धन्यवाद देते हुए दिल से सैल्यूट करता हैं. अगर आप भी एक छोटा सा कदम मनाव सेवा के लिए उठा सकते है तो बिना सोचे समझे शीघ्र कदम उठाते हुए किसी की जिंदगी बचाने का एक हिस्सा बने. उक्त जानकारी सोशल मीडिया की सक्रिय समाजसेविका श्रीमती निकिता पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी.

पालीवाल अपडेट - कानपुर में चला निशुल्क जरूरतमंदों को रक्तदान एवं कोविड प्लाज्मा अभियान

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क....✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News