उत्तर प्रदेश

दूल्हे को देखते ही स्टेज पर बेहोश हो गई दुल्हन, होश आने पर शादी से किया इनकार

Paliwalwani
दूल्हे को देखते ही स्टेज पर बेहोश हो गई दुल्हन, होश आने पर शादी से किया इनकार
दूल्हे को देखते ही स्टेज पर बेहोश हो गई दुल्हन, होश आने पर शादी से किया इनकार

इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। शादी में रस्मों के दौरान खूब मस्ती और सेलिब्रेशन होता है, लेकिन कभी-कभी ऐसा संयोग भी बनता है कि फिल्मी दुनिया की बातें हकीकत में देखने को मिल जाती है। ऐसा ही कुछ बीते दिनों उत्तर प्रदेश के इटावा में भी देखने को मिला। जब मशहूर अभिनेता आयुष्मान खुराना अभिनीत फिल्म बाला का दृश्य एक शादी के दौरान देखने को मिला।

बता दें कि जैसे ही जयमाल के स्टेज पर दूल्हे की पोल खुली तो लोगों की हंसी छूट गई लेकिन उसे देखते ही दुल्हन को चक्कर आ गए। इतना ही नहीं इसके बाद दुल्हन ने शादी से भी मना कर दिया। मालूम हो कि हुआ कुछ यूं कि जब जयमाल के लिए दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर पहुँचें हुए थे। इसी दौरान दूल्हे के बाल देखकर दुल्हन को शक हुआ।

जिसके बाद किसी ने उसे बताया कि दूल्हे ने विग लगा रखी है और सिर पर नकली बाल हैं। ऐसे में दुल्हन ने ध्यान से दूल्हे को देखा तो यह बात सच निकली और जिसके बाद दुल्हन को चक्कर आ गए और वह स्टेज पर ही गिर पड़ी। आइए ऐसे में जाने यह पूरी कहानी…

दरअसल यह पूरा मामला यूपी के इटावा जिले का है। जहां के भरथना थाना क्षेत्र के ध्यानपुरा गांव निवासी एक व्यक्ति ने बेटी की शादी बिधूना निवासी अजय कुमार के साथ तय की थी और 16 फरवरी को कन्या के पिता ने बिधूना पहुंचकर वर का लगुन चढ़ाने की रस्म अदा की। इसके बाद तय तिथि के अनुसार 22 फरवरी को बरात ऊसराहार थानाक्षेत्र के उद्देतपुर गांव स्थित मैरिज स्थल पर पहुँची और इसी दौरान रात में जब शादी से जुड़ी रस्में निभाई जा रही थी। तभी जयमाल के स्टेज पर दूल्हे के बाल देखकर दुल्हन को शक हुआ और दूल्हे के बाल न होने की वजह से दुल्हन बेहोश होकर गिर पड़ी।

वहीं जब दुल्हन को चक्कर आने की बात पंडाल के बाकी लोगों को पता चली। फिर वहां उपस्थित लोगों में अफरातफरी मच गई और पहले तो दूल्हे के द्वारा विग लगाएं होने पर लोगो की हंसी छूटी, लेकिन जब दुल्हन होश में आई और उसने शादी से मनाकर दिया तो सबकी हंसी गम में बदलते देर नहीं लगी और बारात को बगैर दुल्हन के वापस जाना पड़ा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News