उत्तर प्रदेश
प्रेम प्रसंग : मुस्लिम युवक हिंदु धर्म की विवाहित युवती से शादी की चाहत में कोर्ट में जमकर हुई पिटाई, हंगामा
Paliwalwani
उत्तर प्रदेश : एक मुस्लिम युवक दूसरे धर्म की विवाहित युवती को शादी के लिए कोर्ट जा रहा था. युवती के भाई ने हिंदू संगठनों की मदद ली. युवक-युवती को पकड़ा और युवक की जमकर पिटाई कर दी. काफी देर तक हंगामा हुआ. युवक भी विवाहित है और पहले भी जेल जा चुका है. घटना शुक्रवार शाम की है. उन्हेल के समीप रहने वाला युवक एक नवविवाहिता को लेकर उज्जैन पहुंचा. दोनों शादी करने जा रहे थे. इसी बीच युवती के घरवालों को इसका पता चला. उसका भाई परिजनों को लेकर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के जिला संयोजक अंकित चौबे से मिला और घटना बताई. बाद में उज्जैन पब्लिक स्कूल के सामने से युवक-युवती को पकड़ा और युवक की जमकर पिटाई की गई.
इस दौरान परिजनों ने युवती की भी पिटाई की. युवक-युवती को माधवनगर थाने ले जाया गया. वहां काफी देर तक हंगामा हुआ. हालांकि युवती ने रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई. बताया जा रहा है कि युवक का नाम जफर है. उसकी शादी हो चुकी है. वह उन्हेल क्षेत्र के करनावट का निवासी है और कुछ समय से मामा के घर चिकली गांव में रह रहा है. युवक मजदूरी करता है. कई साल पहले से वह लड़की को जानता है और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग रहा है.
जब लड़की नाबालिग थी तब जफर उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया था. उस पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेजा गया था. इसके बाद लड़की के घरवालों ने पिछले दिनों उसकी शादी कर दी. बाद में जफर की भी शादी हो गई. लेकिन कुछ दिन ससुराल में रूकने के बाद लड़की वापस मायके आ गई. इस पर जफर ने फिर से उसे प्रेम जाल में फंसाया और शादी करने की बात कहकर भगा ले गया.