उत्तर प्रदेश
किसान आंदोलन अपडेट : किसान 18 फरवरी को एटा स्टेशन पर रेलवे ट्रैक जाम कर किसान विरोधी अध्यादेश सहित रेल विस्तार की मांग करेंगे
paliwalwani.com
उत्तर प्रदेश । किसान आंदोलन को मजबूती प्रदान करने के लिए गांव-गांव बनेंगे 51 सदस्य कमेटी आज के संयुक्त किसान भोज में हजारों किसानों ने प्रतिभाग कर पहल की सराहना की। आपको अवगत कराना है कि आज दिनांक 16 फरवरी को जलेसर तहसील के गांव नगला जीवाराम में अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसान पंचायत का आयोजन किया गया। ग्राम समस्त ग्रामवासियों की तरफ से संयुक्त किसान भोज का आयोजन किया गया। इस पहल का उपस्थित लोगों ने काफी सराहना की। उक्त किसान पंचायत को संबोधित करते हुए अखिल संघर्षी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज देश के किसान की बदहाली के लिए देश की सरकारें जिम्मेदार हैं लेकिन दुर्भाग्य है कि उस बदहाली को अंतिम बिंदु तक ले जाने के लिए भारत सरकार ने कमर कस ली है जिसे किसी भी सूरत पर किसान बर्दाश्त नहीं करेगा हर हाल में सरकार द्वारा थोपे जा रहे किसान विरोधी तीनों आध्यादेशों को सरकार को हर हाल में वापस लेना ही पड़ेगा एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी कानून सरकार जब तक नहीं बनाएगी भले ही इस लड़ाई में कितना ही लंबा समय क्यों न लग जाए। किसान पीछे हटने वाले नहीं हैं तथा 18 फरवरी को किसान गठबंधन द्वारा रेल रोको आंदोलन की घोषणा की गई है, जिसके परिपेक्ष में जनपद एटा के किसानों के मुद्दों सहित एटा रेल लाइन विस्तार के लिए दिन में 11ः30 बजे रेलवे स्टेशन एटा पर किसान नौजवान मजदूर एवं महिलाएं एकत्रित होकर 12ः00 बजे से रेलवे ट्रैक पर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप समस्याएं समाधान करने के लिए शासन प्रशासन पर दबाव बनाने का प्रयास करेंगे जिसमें सभी लोगों की सहभागिता अति आवश्यक हैं। तेज सिंह वर्मा सुरेंद्र शास्त्री राष्ट्रीय महासचिव ने कहा के किसान आंदोलन को मजबूत करने के लिए प्रत्येक गांव से महिला पुरुष नौजवानों की भारी तादाद में सहभागिता अती आवश्यक है इसलिए प्रत्येक गांव से 51 - 51 लोगों की महत्वपूर्ण टीम बनाई जाएगी जो के किसान आंदोलन सहित भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने में आम जनमानस की मदद करेगी। रामकिशन यादव प्रदेश अध्यक्ष ने कहा के शासन प्रशासन ने किसान बिरादरी को हांसीए पर लाकर खड़ा कर दिया है आवश्यकता यह है कि जब जब अखिल भारतीय किसान यूनियन की तरफ से हम सभी को एकत्रित करने का आह्वान किया जाए तो हम लोग अधिक से अधिक संख्या में संगठन को ताकत देकर अपने मुद्दों को प्रभावी बनाने में जन सहयोग कर सरकार को किसान मजदूरों के हित में कार्य करने के लिए बाध्य करें। इस अवसर पर प्रमुख रूप से धर्मेंद्र यादव युवा प्रदेश महासचिव बबलू नगर जिला अध्यक्ष अभिषेक युवा जिला महासचिव बाबूराम वर्मा जिला संरक्षक दोजीराम कुशवाह जिला महासचिव अनुराग वशिष्ठ सूरज ठाकुर रामवीर सिंह तेजपाल सिंह अमरीश सिंह हाकम सिंह नौबत सिंह राजवीर सिंह महेश यादव रघुवीर सिंह सत्यवीर सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रह। (फोटो फाईल)
● पालीवाल वाणी ब्यूरों...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406