उत्तर प्रदेश

UP में आपके नाम पर मुस्लिमों को डराया जाता है?- न्यूज एंकर, CM योगी आदित्यनाथ ने दिया ये जवाब

Paliwalwani
UP में आपके नाम पर मुस्लिमों को डराया जाता है?- न्यूज एंकर, CM योगी आदित्यनाथ ने दिया ये जवाब
UP में आपके नाम पर मुस्लिमों को डराया जाता है?- न्यूज एंकर, CM योगी आदित्यनाथ ने दिया ये जवाब

उत्तर प्रदेश में साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में ज्यादा वक्त नहीं बचा है। ऐसे में सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में लग गई हैं। जहां भाजपा बीते पांच सालों के अपने कार्य का बखान लोगों के सामने कर रही है तो वहीं विपक्षी दल सरकार की नाकामियों को गिनाते नहीं थक रही। चुनाव के सिलसिले में ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘देश नहीं झुकने देंगे’ में न्यूज एंकर अमन चोपड़ा को इंटरव्यू दिया। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछली सरकार पर तंज कसा, साथ ही राम मंदिर व मथुरा का भी जिक्र किया।

इंटरव्यू के बीच ही न्यूज एंकर अमन चोपड़ा ने सीएम योगी आदित्यनाथ से सवाल किया, “आपकी सरकार पर कुछ आरोप लगते थे। सबसे बड़ी चीज यह कि यूपी में आपके नाम से मुसलमानों को डराया जाता है। कहा जाता है कि वोट हमें दे दो, वरना योगी आ जाएगा?” उनके इस सवाल पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “मेरे नाम पर किसी को भी डरने की आवश्यकता नहीं है।”

 अपना जवाब देते हुए आगे कहा, “जो कानून का पालन करेगा, कानून के राज पर विश्वास करेगा। उसे बड़े सम्मान और गौरव के साथ उत्तर प्रदेश में रहने का पूरा अधिकार है। लेकिन कोई कानून को बंधक बनाने की कोशिश करेगा तो वो कोई भी होगा, उसके लिए कानून अपना काम करेगा।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, “जो कानून को बंधक बनाते थे, प्रदेश में दंगा फसाद करते थे। बेटियों और बहनों की सुरक्षा के लिए खतरा बने थे, व्यापारियों के लिए खतरा बने थे। पहले प्रदेश की जनता का पलायन करते थे, वह विगत पांच वर्षों में देश से पलायन करने पर मजबूर हुए हैं। इसलिए अगर कोई उसे जाति या वर्ग के साथ जोड़ता है तो यह उनकी सोच हो सकती है, सामान्य यूपीवासियों की नहीं।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंटरव्यू के बीच मथुरा को लेकर भी सवाल किया गया। न्यूज एंकर ने उनसे पूछा, “राम लला हम आएंगे के बाद अब कृष्ण लला हम आएंगे?” उनकी बात पर सीएम योगी ने कहा, “मथुरा में तो कृष्ण की ही पूजा होती है। हमने बृज तीर्थ विकास का गठन किया है। मथुरा ही नहीं, वृंदावन है, बरसाना है, गोकुल है, इन सभी तीर्थों का विकास हम कर रहे हैं।”

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News