उत्तर प्रदेश
फायर एंड सेफ्टी एजुकेशन अकादमी का उद्घाटन
paliwalwani
मथुरा। फायर एंड सेफ्टी एजुकेशन अकादमी मथुरा शाखा का उद्घाटन विशेष अतिथियों ने किया। फायर एंड सेफ्टी एजुकेशन अकादमी समारोह में मुख्य अतिथि श्री राम संस्थान के राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री श्री जगत नारायण अग्रवाल थे। समारोह में सर्वश्री श्याम सुंदर पालीवाल, हरेंद्र चैधरी, संगीत शर्मा, हरीश चौधरी, किशन सिंह ‘आर्य’, गुंजन नौहवार, अनिता थापा, संदीप शर्मा, सूरज प्रताप की विशेष रूप से मौजूद थे। फायर एंड सेफ्टी एजुकेशन अकादमी समारोह के आयोजक संजय सिंह, उत्तम सिंह, योगेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह जी ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। पालीवाल वाणी संवाददाता को श्री राम संस्थान के सदस्य श्री श्याम सुंदर पालीवाल ने जानकारी दी।
पालीवाल वाणी ब्यूरो
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email-paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...