उज्जैन

उज्जैन नगर निगम तथा प्रकाश विभाग ध्यान दें : SCADA सिस्टम के तहत उज्जैन में स्ट्रीट लाइट को जोड़ा जाएं

paliwalwani
उज्जैन नगर निगम तथा प्रकाश विभाग ध्यान दें : SCADA सिस्टम के तहत उज्जैन में स्ट्रीट लाइट को जोड़ा जाएं
उज्जैन नगर निगम तथा प्रकाश विभाग ध्यान दें : SCADA सिस्टम के तहत उज्जैन में स्ट्रीट लाइट को जोड़ा जाएं

उज्जैन.

जिसके चलते इलेक्ट्रिसिटी की महत्वपूर्ण बचत हो सके, SCADA सिस्टम याने सुपरवाइजरी कंट्रोल और डेटा अधिग्रहण,,जिसके तहत स्ट्रीट लाइट को बंद और चालू कंट्रोल रूम से किया जा सकता है, अभी होता यहहै कि शाम होते ही आउटसोर्स कर्मचारी जगह-जगह खंबे पर लगे बॉक्स को खोलकर उस इलाके की लाइट को चालू करते हैं और सुबह बंद करने जाते हैं पर ज्यादातर दिन में भीलाइट उज्जैन की सड़कों पर जलती हुई साफ तौर पर देखी जा सकती है जो की विद्युत का बड़ा अव्यय है 

इससे बचने के लिए इसे कंट्रोल रूम से कमांड देना आवश्यक है, जिसके लिए SCADA सिस्टम (CCMS पैनल) से जोड़कर यह संभव हो सकता है, इससे न केवल दिन में जलने वाली लाइट्स को कंट्रोल रूम से ऑन या ऑफ किया जा सकेगा,बल्कि ऊर्जा कीमहत्वपूर्ण बचत भी होगी,,

SCADA सिस्टम एक प्रणाली है जिस पर उज्जैन नगर निगम चाहे तो काम कर पूरी कार्यशैली को समझ चलन में लाया जा सकता है,,,क्योंकि उज्जैन में साफ तौर पर स्ट्रीट लाइट दौहरे मापदंड के तरह चल रही है कहीं दिन में भी जलती हुई नजर आती है तो कई इलाकों में रात में भी ये बंद रहतीं हैं,,,

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News