उदयपुर
नागदा ब्राह्मण समाज 16 श्रेणी की समाजसेविका श्रीमती लीलाबाई मेहता का निधन
Paliwalwani
उदयपुर । नागदा ब्राह्मण समाज 16 श्रेणी नूरड़ा की समाजसेविका श्रीमती लीलाबाई मेहता पति श्री बंसीलाल लाल जी मेहता निज निवास नूरड़ा (उदयपुर) का आज दिनांक 10 जून 2021, गुरुवार को स्वर्गवास हो गया है। आपका अंतिम संस्कार आज सुबह 9 बजे नूरड़ा जिला उदयपुर. राजस्थान मोक्षधाम पर संपन्न हुआ. आप सर्वश्री नरोत्तमम् मेहता की पूजनीय माता जी, सौरभ मेहता एवं हिमांशु मेहता की दादीजी और सर्वश्री आयुर्वेदाचार्य डॉ. बंशीलाल शर्मा, नागदा समाज के पूर्व अध्यक्ष श्रीमान चुन्नीलाल जी शर्मा, देना बैंक महाप्रबंधक चेयरमैन रिटायर्ड रोशन जी शर्मा, कृषि अधिकारी गोपाल जी शर्मा की बहन थी। उक्त जानकारी नागदा ब्राह्मण समाज के समाजसेवी श्री राजेश नागदा-इंदौर ने पालीवाल वाणी को दी.
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज उदयपुर, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, इंदौर मेरी पहचान शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
● पालीवाल वाणी मीडिया....✍️