उदयपुर
पालीवाल समाज के सेवाभावी श्री हरिश पालीवाल सेवानिवृत्त हुए
Nanalal Joshi-Amit Paliwal...✍️उदयपुर। पालीवाल ब्राह्मण समाज के हंसमुख, मिलनसार, हम सबके हितैषी श्री हरिश पिता ब्रह्मलीन किशनलाल जी पालीवाल (उथनोल) ने बीएसएनएल उदयुपर में अपनी राजशाही, कर्तव्यनिष्ठा नौकारी करते हुए निरंतर 38 वर्ष पूर्ण करने के बाद 31 जनवरी 2020 को सेवानिवृत्त होने पर आफिस स्टॉफ ने भावभीनी विदाई देकर सम्मानित किया। श्री हरिश पालीवाल ने बीएसएनएल कनिष्ठ अभियंता दुर संचार विभाग 2006 से 2009 तक नाथद्वारा मे अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए सबका दिल जीत लिया था। आपके सेवानिवृत्त होने पर पालीवाल समाज ने आपके उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए समाजहित में अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वाह करने का कार्य करके हम सबको अपनी सेवाएं प्रदान करेगे। श्री हरिश पालीवाल को पालीवाल वाणी समाचार पत्र, पालीवाल समाज उथनोल, समस्त लालावत परिवार बिजनोल, मामादेव जिर्णोद्ववार सेवा समिति, प्रेमशंकर जोशी, कुंतेश्वर जोशी, पुरूषोत्तम पुरोहित, नंदकिशोर पुरोहित, ललीत पालीवाल, भुपेन्द्र पुरोहित, नानालाल जोशी, पलीवाल ब्राह्मण समाज बिजनोल अध्यक्ष श्री हीरालाल जोशी, तुलसीराम जोशी, सत्तु जोशी, पप्पू जोशी, सुरेश जोशी, मगनलाल जोशी आदि ने भी अपनी ओर से शुभकामनाए ंदी।
!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Nanalal Joshi-Amit Paliwal...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406, 9827052406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...