उदयपुर

मेवाड़ पालीवाल, मेनारिया नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति शादी में बांटेगी निःशुल्क प्लॉट : 17 मार्च को बैठक आहुत

paliwalwani
मेवाड़ पालीवाल, मेनारिया नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति शादी में बांटेगी निःशुल्क प्लॉट : 17 मार्च को बैठक आहुत
मेवाड़ पालीवाल, मेनारिया नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति शादी में बांटेगी निःशुल्क प्लॉट : 17 मार्च को बैठक आहुत

उदयपुर : मेवाड़ पालीवाल मेनारिया नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति द्वारा नौ वां विवाह योग्य युवक-युवतियों का सामुहिक विवाह संत श्री एच आर पालीवाल के सानिध्य में आगामी 10 मई 2024 अक्षय तृतीया को संपन्न होने जा रहा हैं. जिसमें तलाक शुदा महिला/पुरुषों के जोड़ों को भी शामिल किया जायेगा.

विवाह बंधन मे बंधने वाले सभी जोड़ों को एसडीओ कन्वर्ट प्लॉट जोड़ों के उत्साहवर्धन के लिये निःशुल्क दिये जायेंगे. जिसकी कार्यकारिणी बैठक मे विधिवत रूप से घोषणा की जायेगी. समिति की व्यवस्थापिका श्रीमती प्रेमलता पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि समिति द्वारा विवाह आयोजन मे सर्वधर्म के जोड़े भी सम्मिलित किये जायेंगे.

जिसके लिये समिति ने 10 जोड़ों को उदयपुर प्रॉपर्टी की ओर से लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है, इसके लिए दिनांक 17 मार्च 2024 रविवार को दोपहर 12.00 बजे मीटिंग हेतु सविना मंडी गेट के सामने उदयपुर प्रॉपर्टी के ऑफिस में बैठक आहुत की गई हैं. 

  • अधिकतम जानकारी के लिये संपर्क करें. व्यवस्थापिका श्रीमती प्रेमलता पालीवाल मोबाईल सवांद 9829839353
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News