उदयपुर

मेवाड पालीवाल, मेनारिया, नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति की बैठक संपन्न : 10 जनवरी को होगा युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन

Pulkit Purohit-Ayush Paliwal
मेवाड पालीवाल, मेनारिया, नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति की बैठक संपन्न : 10 जनवरी को होगा युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन
मेवाड पालीवाल, मेनारिया, नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति की बैठक संपन्न : 10 जनवरी को होगा युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन

उदयपुर।  (चंद्रशेखर मेहता-प्रतापगढ़...)  उदयपुर मेवाड पालीवाल, मेनारिया, नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति के तत्वावधान में आगामी 10 जनवरी 2021 को विवाह योग्य युवक-युवतियो का आज 19 वां परिचय सम्मेलन दोपहर 11 से 2 बजे तक उदयपुर, राजस्थान में स्थित विज्ञान समिति, अशोक नगर, उयपुर, राजस्थान में समिति के प्रांतीय अध्यक्ष श्री रामचंद्र पालीवाल की अध्यक्षता में,आयोजित किया जा रहा है। , जिसके लिए इस बार निमंत्रण कार्ड प्रकाशित नही कराकर, आम सदस्यो को वॉट्सएप्प के जरिये/पत्र-पत्रिकाओ के माध्यम से सूचना भेजी गई तथा 18 से 65 वर्ष तक के महिला/पुरुषो को ही प्रवेश दिया जायेगा। समिति के श्री एच आर पालीवाल के अनुसार उक्त प्रयोजनार्थ परिचय सम्मेलन की आखरी तैय्यारी 13 वीं बैठक आज 3 जनवरी 2021 रविवार को श्री ओमप्रकाश नंदवाना की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पदाधिकारियो को आयोजन के कार्यो की विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई। सर्वश्री राकेश शाह को सेनिटाइज़, मास्क एवं कोरोना टेम्परेचर चेकिंग, विष्णुशंकर पालीवाल को स्वागत सत्कार, श्रीमती अंजना पालीवाल को रजिस्ट्रेशन एवं अन्य जिम्मेदारी, नाथूलाल शर्मा को वित्त व्यवस्था, हेमंत नागदा को बायोडेटा संग्रह, सौरभ दवे को पंजीयन डाटा रिकार्ड संग्रह, खुशवंत पालीवाल को टेंट साम्रगी की समुचित व्यवस्था, ओमप्रकाश नंदवाना द्वारा बायोडाटा परिचय की जानकारी, फतेहलाल पटवारी को भोजन व्यवस्था की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का जिम्मा सौंपा, सुरेश व्यास को पेम्पलेट वितरण, यशवंत पालीवाल शीतल जल की व्यवस्था एवं आयोजन में सुपरविजन व्यवस्था, श्रीमती प्रेमलता पालीवाल द्वारा किया जावेगा तथा कोरोना के प्रकोप से सभी की सुरक्षा हेतू विशेष चर्चा की गई, जिसमें दिनांक 5 जनवरी 2021 को जिला प्रशासन को प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जायेगा। समिति के लिये आज की बैठक में सबसे बडी उपलब्धि यह रही की आगामी 6 ठां सामुहिक विवाह 16 फरवरी 2021 के लिये आज 2 जोड़े बूकिंग कर आयोजन के सफल होने पर मोहर लगाई, जिसके लिये प्रांतीय अध्यक्ष श्री रामचंद्र पालीवाल-नाथद्वारा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आयोजित आयोजन में आप भी अपने बच्चों को सामुहिक आयोजन में शामिल होकर सहयोग प्रदान करें। अधिकतम जानकारी हेतु श्री विष्णु शंकर पालीवाल, श्री एच आर पालीवाल, मोबाइल संवाद 7976289944, 9660983434 पर संपर्क कर सकते है। 

एच

 

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Pulkit Purohit-Ayush Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News