उदयपुर

डॉ. सी.एल. पालीवाल ने ली अंतिम सांस-आज होगा अंतिम संस्कार

Premalata Paliwal...✍️
डॉ. सी.एल. पालीवाल ने ली अंतिम सांस-आज होगा अंतिम संस्कार
डॉ. सी.एल. पालीवाल ने ली अंतिम सांस-आज होगा अंतिम संस्कार

उदयपुर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी उदयपुर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व संयूक्त निर्देशक ,चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी, राजस्थान सरकार के उच्च अधिकारी डॉ. सी.एल. पिता ब्रह्मलीन सुंदरलाल पालीवाल (मुनिम) नाथद्वारा निवासी का कल दिनांक 6 जनवरी 2019 को उदयपुर में अंतिम सांसे ली। जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 7 जनवरी 2019 को सुबह 10.30 बजे निज स्थान 100, मोती मगरी स्कीम, उदयपुर, राजस्थान से अशोक नगर उदयपुर मोक्षाधाम जाएगी। आप सर्वश्री लक्ष्मीनारायण जी, भंवरलाल जी, रामचंद्र जी, राजेन्द्र जी, सुशील जी, दिलीप पालीवाल के भाई एवं डॉ. अनिल, कमलेश, पंकज, राकेश, नितिन पालीवाल (पुरोहित) के पूजनीय पिताजी थे। आपके निधन पर पालीवाल समाज में गहरा शोक छा गया। 
पालीवाल समाज उदयपुर, नाथद्वारा एवं पालीवाल वाणी समाचार पत्र की ओर से डॉ. सी.एल. पालीवाल को विन्रम श्रद्वाजंलि अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

संक्षेप जीवन परिचय :- सादगी जीवन

पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी उदयपुर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व संयूक्त निर्देशक ,चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी, राजस्थान सरकार के कर्तव्य निष्ठ, ईमानदार, सेवाभावी, उच्च अधिकारी के रूप मे कार्यरत डॉ. सी.एल. सुंदरलाल पालीवाल (मुनिम) का जन्म 19 जनवरी 1935 को राजस्थान में हुआ। कल दिनांक 6 जनवरी 2019 को अंतिम सांसे ली। आप कुछ दिनों से हॉस्पिटल में इलाज करा रहे थे। जीवन उच्च आर्दश व सादगी से परिपूर्ण रहा। वे बाल्यअवस्था से ही प्रखर बुद्धी तथा उच्चकोटि के विद्वान रहे है। अपनी ओजस्वी वाणी से एक विशिष्ठ पहचान रखते थे। उनका जीवन संघर्षो व कठिनाईयो से भरा पड़ा था। अनेक मुसीबतो व कठिनाईयों को ,उन्होने डटकर सामना किया। वर्तमान मे वे 24 श्रेणी पालीवाल समाज के सक्रिय समाजसेवी सदस्य के रूप में जुड़कर ,समाज की सामाजिक गतिविधियो से लगातार जुडे हुए थे। डॉ. सी.एल पालीवाल ने अपना पूरा जीवन सादगी के साथ जीया। वे एक संत प्रकृति के तथा धार्मिक व आध्यात्मिक व्यक्ति थे। सरकारी सेवा में रहते हुए उन्होने अपना कार्यकाल पूरी ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा के साथ पूरा किया। आज भी चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग मे उनकी ईमानदारी की मिसाल दि जाती है। राजस्थान सरकार के सर्वोच्य पद पर रहकर भी वे विनम्र तथा सेवाभावी बने रहे। उक्त जानकारी पालीवाल वाणी समाचार पत्र को उदयपुर से हेमलता पालीवाल, खमनोर से मुकेश पालीवाल (राही) ने उपलब्ध कराई।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-प्रेमलता पालीवाल... ✍
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News