उदयपुर
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी वेद श्री आत्म प्रकाश पालीवाल का निधन
Paliwalwani
उदयपुर :
पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी उदयपुर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं वेद श्री आत्म प्रकाश पिता ब्रह्मलीन वेणीराम जी पालीवाल (ग्राम. आमली) का कल दिनांक 12 सितंबर 2023 को आकस्मिक निधन हो गया हैं, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 13 सितंबर 2023 को प्रात : 11 : 00 बजे निज निवास 35 संजय कॉलोनी, हर्ष नगर, रामपुरा रोड़, उदयपुर, राजस्थान से रानीरोड़ मोक्षधाम के लिए प्रस्थान करेगी.
आप सर्वश्री देवेन्द्र पालीवाल, दिनेश पालीवाल, अशोक पालीवाल, सतीश पालीवाल, कुशलकांता शर्मा के पूजनीय पिताजी थे. ससुराल पक्ष डॉ. भंवर हीरावत-शारदा, आशीष-पारिता, विमला एवं किरण उदयपुर. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री कैलाश पुरोहित बड़ा भाणुजा हाल मुकाम चितौड़गढ़ ने पालीवाल वाणी को दी.