उदयपुर
शोक संदेश : पालीवाल समाज की समाजसेविका श्रीमती पुष्पा पालीवाल का आकस्किम निधन
तारा देवी पालीवाल
उदयपुर. पालीवाल ब्राह्मण समाज की समाजसेविका श्रीमती पुष्पा देवी पति स्व. श्री नन्द लाल जी पालीवाल का आकस्मिक देहवसान आज दिनांक 28 फरवरी 2025 शुक्रवार को हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा निज निवास 3 सी 6, गुप्तेश्वर नगर जगन्नाथधाम मंदिर के पास हिरण मगरी सेक्टर 7, उदयपुर, राजस्थान से प्रातः 9ः15 बजे प्रस्थान होकर सवीना मोक्षधाम पहुंची, जहां दाह संस्कार संपन्न हुआ. पालीवाल मेवाड़ महासभा की महिला मंत्री श्रीमती तारा देवी पालीवाल (उदयपुर) ने पालीवाल वाणी को दी.
- शोकाकुल : घनश्याम पालीवाल, दिनेश पालीवाल, ललित पालीवाल, शुभम पालीवाल, पुनीत पालीवाल, अयन पालीवाल एवं दर्शील पालीवाल एवं समस्त पालीवाल परिवार