उदयपुर

शोक संदेश : पालीवाल समाज की मातृशक्ति श्रीमती संतोष देवी पालीवाल का निधन

तारा देवी पालीवाल
शोक संदेश : पालीवाल समाज की मातृशक्ति श्रीमती संतोष देवी पालीवाल का निधन
शोक संदेश : पालीवाल समाज की मातृशक्ति श्रीमती संतोष देवी पालीवाल का निधन

उदयपुर.

पालीवाल समाजजनों के लिए अत्यंत दुखद के साथ सुचित करने में आता है कि समाज की मातृशक्ति श्रीमती संतोष देवी धर्मपत्नी श्री केशुलाल जी पालीवाल (राजु) मूल निवासी खरवडो का गुड़ा हाल मुकाम पायडा, उदयपुर, राजस्थान का आकस्मिक देवलोकगमन कल दिनांक 20 अक्टुबर 2024 रविवार को हो गया है. जिनकी शवयात्रा आज दिनांक 21 अक्टूबर 2024 सोमवार को निज निवास से प्रात : 9.00 बजे प्रस्थान होकर अशोक नगर उदयपुर मोक्षधाम पर दाह संस्कार संपन्न हुआ.

आपका पीहर श्री नरेश जी, श्री प्रकाश जी पुत्र स्व. श्यामलाल जी पालीवाल, सालेरा के यहां हैं. तथा एक पुत्र दिव्यांशु वह पुत्री भावना हैं. करण प्रकाश पालीवाल की भाभीजी थी. उक्त जानकारी पालीवाल समाज की सक्रिय समाजसेविका श्रीमती तारा देवी पालीवाल उदयपुर ने पालीवाल वाणी को दी. 

  • निज निवास : केशुलाल पालीवाल (राजु)

सरस्वती चिकित्सालय के पीछे युनिर्वसीटी रोड, पायडा उदयपुर (राज)

मोबाईल संवाद : 9828249416, 7023311026

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News