उदयपुर
शोक संदेश : पालीवाल समाज उदयपुर के सदस्य श्री कमलेश बागोरा का आकस्मिक निधन
paliwalwani![शोक संदेश : पालीवाल समाज उदयपुर के सदस्य श्री कमलेश बागोरा का आकस्मिक निधन शोक संदेश : पालीवाल समाज उदयपुर के सदस्य श्री कमलेश बागोरा का आकस्मिक निधन](https://cdn.megaportal.in/uploads/0225/1_1739130027-condolence-message-a-sudden.jpg)
उदयपुर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी समाजजनों के लिए अत्यंत दुख के साथ सूचित करने में आता है कि श्री कमलेश पिता ब्रह्मलीन पुरूषोत्तम जी बागोरा (ग्राम. सुंदरचा) का कल दिनांक 9 फरवरी 2025 रविवार को आकस्मिक निधन हो गया हैं, जिसकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 10 फरवरी 2025 सोमवार को दोपहर 12 : 30 बजे निज निवास 49 बी कृष्णपुरा, उदयपुर, राजस्थान से अशोक नगर मुक्तिधाम जाएगी.
उक्त जानकारी सोशल मीडिया के जादुगर श्री कैलाश भोलीराम दवे इंदौर एवं पालीवाल मेवाड़ महासभा की महिला मंत्री श्रीमती तारा देवी पालीवाल (उदयपुर) ने पालीवाल वाणी को दी.