धर्मशास्त्र

टोटके : झाड़ू के ये खास उपाय करेंगे पैसो की कमी दूर, घर बन जाएगा मां लक्ष्मी का मंदिर

Paliwalwani
टोटके : झाड़ू के ये खास उपाय करेंगे पैसो की कमी दूर, घर बन जाएगा मां लक्ष्मी का मंदिर
टोटके : झाड़ू के ये खास उपाय करेंगे पैसो की कमी दूर, घर बन जाएगा मां लक्ष्मी का मंदिर

वैसे तो हमारे घरो में झाड़ू को साफ सफाई के लिए उपयोग किया जाता हैं पर हमारे शाश्त्रो ने झाड़ू को माँ लक्ष्मी के साथ जोड़कर देखा जाता हैं। यह बात बताती हैं की हमारे जीवन में स्वच्छता का क्या महत्व हैं। जादू को लेकर वास्तुशास्त्र में कुछ चीज़े बताई गयी हैं।  आप झाड़ू को घर में कहा और कैसे रखते हैं उससे भी यह फरक पड़ता हैं की आपके घर पे लक्ष्मी कृपा होगी की नहीं।

कहाँ रखे झाडू

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार खुले स्थान पर झाडू़ रखना अपशकुन माना जाता है, इसलिए इसे छिपा कर रखें।
  • झाडू़ को लिटाकर रखना चाहिए। कभी भी झाडू़ को दीवाल में सटाकर और खड़ी करके नहीं रखें। इससे घर में क्लेश बढ़ता है और व्यापार में हानि होती है।
  • घर में झाडू़ हमेशा दक्षिण दिशा में रखना लाभकारी माना जाता है. ऐसा करने से घर में दरिद्रता कभी नहीं आती और घर की खुशी बनी रहती है।
  • भोजन कक्ष में झाडू़ न रखें, क्योंकि इससे घर का अनाज जल्दी खत्म हो सकता है. साथ ही, स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
  • यदि अपने घर के बाहर हर रोज रात के समय दरवाजे के सामने झाडू़ रखते हैं तो इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है। ये काम केवल रात के समय ही करना चाहिए। दिन में झाडू़ छिपा कर रखें।

इन सब बातो का रखे ध्यान

  • हमेशा ध्यान रखें कि ठीक सूर्यास्त के समय झाडू़ नहीं लगाना चाहिए। यह अपशकुन है।
  • झाडू़ पर गलती से भी पैर नहीं रखना चाहिए। ऐसा होने पर लक्ष्मी रूठ जाती हैं। यह अपशकुन है।
  • कभी भी गाय या अन्य जानवर को झाडू़ से नहीं मारना चाहिए। यह अपशकुन माना गया है।
  • झाडू़ को कभी भी खड़ी करके नहीं रखना चाहिए. यह अपशकुन माना गया है।
  • हम जब भी किसी नए घर में प्रवेश करें उस समय नई झाडू़ लेकर ही घर के अंदर जाना चाहिए।  यह शुभ शकुन माना जाता है। इससे नए घर में सुख-समृद्धि और बरकत बनी रहेगी।
  • कोई भी सदस्य किसी खास कार्य के लिए घर से निकला हो तो उसके जाने के तुरंत बाद घर में झाडू़ नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने पर उस व्यक्ति को असफलता का सामना करना पड़ सकता है।
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News