धर्मशास्त्र
असरदार उपाय : होली के दिन तुलसी के इस टोटके से 24 घंटे में बदल जाएगी आपकी किस्मत
Paliwalwaniतुलसी का पौधा बोहोत ही ज्यादा पवित्र मन जाता हैं। प्रसाद की शुद्धि के लिए प्रसाद में तुलसी पत्ता रखा जाता हैं। तुसली का हर एक भाग पवित्र मन जाता हैं। तुलसी जड़ की मिट्टी बहुत ही पवित्र मिट्टी होती है। यह माना जाता है कि इस मिट्टी में समस्त तीर्थों का वास होता है। वहीं तुलसी एक ऐसा चमत्कारी पौधा है जो नकारात्मक शक्ति और नकारात्मक ऊर्जा को तत्काल समाप्त कर देता है। तुलसी का पौधा हमारे घर में रहने पर हमें अन्य कई प्रकार की बाधाओं से भी बचाता है। इसीलिए होली के दिन तुलसी के साथ कुछ ऐसे प्रयोग किये जाते हैं जोकि आपके भाग्य को बदलकर रख देते हैं। चलिए जानते हैं उन उपायों के बारे में।
♦ होली के दिन सिंदूर और गुलाल के साथ एकाक्षी नारियल लेकर अगर कोई भी व्यक्ति मां तुलसी को भेंट करता है तो इससे हमारे जीवन के जो भी दोष हैं वो समाप्त होते हैं।
♦ स्थायी लक्ष्मी प्राप्त करने के लिए तुलसी के पांच पत्ते तांबे के लोटे में डालकर के 24 घंटे के लिए आप रख दें और फिर इस पानी के छींटे अपने पूरे घर में मारें, तो यह आपके घर को पवित्र कर देता है और जो घर पवित्र होता है वहां स्थायी लक्ष्मी निवास करती हैं।
♦ तुलसी के सूखे पत्ते अपने पर्स में रखने पर ये पत्ते आपको नकारात्मक चीजों से बचाएंगे और ये आपके पर्स में धन को बढ़ाने का काम करेंगे।वहीं तुलसी के सूखे पत्तों का पाउडर अगर प्रतिदिन सेवन किया जाए तो ये आपकी वुद्धि को तीव्र करते हैं।
♦ तांत्रिक क्रियाओं से छुटकारा पाने के लिए तुलसी के पत्ते और तुलसी की मिट्टी स्नान के पानी में डालकर स्नान करने से आपको तांत्रिक बाधाओं से तत्काल लाभ मिलता है।
♦ तुलसी की जड़ और चंदन मिलाकर के अगर कोई भी व्यक्ति अपने मस्तिष्क पर तिलक करें तो उससे प्रगति करने में और आगे बढ़ने में और उन्नति करने में तथा आपको सफलता प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता है।
♦ जो भी व्यक्ति तुलसी की मिट्टी का तिलक चंदन मिलाकर करते हैं वो दूसरे लोगों को वशीकरण करने का काम भी करते हैं। ऐसे लोगों से सामने वाले लोग उनकी बात को मानने लगते हैं और उनके अनुरुप ही चलने लगते हैं।