धर्मशास्त्र

आचार्य चाणक्‍य के अनुसार इन घरों में हमेशा वास करती हैं लक्ष्‍मी, नहीं होती कभी धन की कमी

Paliwalwani
आचार्य चाणक्‍य के अनुसार इन घरों में हमेशा वास करती हैं लक्ष्‍मी, नहीं होती कभी धन की कमी
आचार्य चाणक्‍य के अनुसार इन घरों में हमेशा वास करती हैं लक्ष्‍मी, नहीं होती कभी धन की कमी

मशहूर अर्थशास्‍त्री और बुद्धिजीवी आचार्य चाणक्‍य ने उन लोगों के बारे में बताया है जिनके घर पर हमेशा मां लक्ष्‍मी की कृपा रहती है. ये लोग हमेशा वैभवशाली जीवन जीते हैं और चुनौतियों से भी आसानी से बाहर निकल आते हैं. ऐसा इसलिए संभव हो पाता है क्‍योंकि इन लोगों के घरों में हमेशा कुछ चीजों का सख्‍ती से पालन होता है.

इन घरों में हमेशा वास करती हैं लक्ष्‍मी

  • जिन घरों में हमेशा अन्न का सम्मान होता है. अन्‍न की बर्बादी नहीं होती है. उस घर पर हमेशा मां अन्‍नपूर्णा और मां लक्ष्‍मी की कृपा रहती है. ऐसे घरों मे हमेशा अन्‍न के भंडार भरे रहते हैं. साथ ही धन-संपत्ति की कभी कमी नहीं होती है. लिहाजा हमेशा याद रखें कि रसोई और भंडार में जूते-चप्‍पल पहनकर नहीं जाएं. ना ही ऐसा कोई काम करें जिससे अन्‍न का निरादर हो.
  • जिस घर में ज्ञानी पुरुष और संत-महात्‍माओं का सम्‍मान होता है. वहां हमेशा मां लक्ष्‍मी वास करती हैं. संत-महात्‍माओं और ज्ञानियों का साथ व्‍यक्ति को बुद्धिमान और ज्ञानवान बनाता है. ऐसा व्‍यक्ति अच्‍छा आचरण और कर्म करता है. लिहाजा वह हमेशा खूब तरक्‍की, यश और धन पाता है.
  • जिस घर में पति-पत्‍नी एक-दूसरे को प्रेम करते हैं. एक-दूसरे का सम्‍मान करते हैं. वहां हमेशा मां लक्ष्‍मी वास करती हैं. जबकि झगड़ा करने वाले घरों में मां लक्ष्‍मी कभी नहीं ठहरती हैं. ऐसे घरों में पैसों की तंगी छाई रहती है. इसलिए घर में हमेशा सभी को प्‍यार से मिलजुल कर रहना चाहिए. तभी मां लक्ष्‍मी की कृपा से घर में सुख-समृद्धि, पैसा आएगा.
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News