राज्य

प्रेमी ने बंद की बातचीत तो प्रेमिका ने उठाया ये खौफनाक कदम

Paliwalwani
प्रेमी ने बंद की बातचीत तो प्रेमिका ने उठाया ये खौफनाक कदम
प्रेमी ने बंद की बातचीत तो प्रेमिका ने उठाया ये खौफनाक कदम

बिहार. बिहार के दानापुर के शाहपुर से में एक युवती का प्रेम गांव के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी ने प्रेमिका से बातचीत बंद की तो नाराज़ युवती ने अपने प्रेमी के हत्या की ही सुपारी दे दी। ग़ौरतलब है कि उसने अपनी बहन के बेटे को ही प्रेमी की हत्या करवाने की जिम्मेदारी दी थी। उसने हत्या करवाने के लिए एक लाख रुपये का ऑफर भी दिया था। वहीं प्रेमी की बहन के बेटे ने भाड़े पर पिस्टल लेकर हत्या की वारदात को अंजाम दिलवाया। पुलिस ने इस पूरे मामले से जुड़े कई आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पाटलिग्राम के पास 21 फरवरी 2023 की सुबह उसरी सरारी मुख्य मार्ग पर एक ट्रैक्टर चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले की सूचना पर जब पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंची तो देखा कि ट्रैक्टर पर बैठे हुए व्यक्ति के सिर में गोली मारकर हत्या की गई है। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी थी। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि भुसोला (दानापुर) के रहने वाले ट्रैक्टर चालक पवन राम की 2 दिन पहले हत्या कर दी गई थी। हत्या मामले से जुड़े 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

एक लाख में दे दी प्रेमी की सुपारी

पवन राम की हत्या के आरोप में सूरज, प्रिंस कुमार, नवीन, मोनू और गोविंद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटनास्थल पर मौजूद मथुरा राम (भुसौला निवासी) के बयान के आधार पुलिस ने कार्रवाई की। मथुरा राम के बेटे पवन राम (34 वर्ष) की हत्या मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ शाहपुर थाना में कांड सं. 124/23 दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी सूरज कुमार के इकरारनामा के मुताबिक उसकी मौसी रानी कुमारी (बबली) का पवन राम के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिनों से पवन राम ने उसकी मौसी रानी कुमारी से बातचीत बंद कर दी थी।

रानी कुमारी ने अपनी बहन के बेटे सूरज कुमार और राहुल कुमार को पवन की हत्या की सुपारी दी। सूरज और राहुल ने हत्या करवाने के लिए मोनू कुमार और प्रिंस कुमार से बात की वह वारदात को अंजाम देने के लिए राज़ी हो गए। वारदात को अंजाम देने के लिए रानी से एक लाख रुपए में बात तय हुई। रानी ने उन्हें 20 हजार रुपए भी दिए। रुपये मिलने के बाद उन्होंने नवीन कुमार (निभिया) और गोविंद कुमार से भाड़े पर दो पिस्टल ली। सभी आरोपियों ने बालू गिराने के बहाने पवन को बुलाया और पाटलीग्राम में सुनसान रास्ते पर हत्या कर दी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News