राज्य

कृषि पम्प कनेक्शन के लिए किसानों को देना होगा मात्र इतने रुपये, इन किसानो को होगा जबरदस्त फायदा

Paliwalwani
कृषि पम्प कनेक्शन के लिए किसानों को देना होगा मात्र इतने रुपये, इन किसानो को होगा जबरदस्त फायदा
कृषि पम्प कनेक्शन के लिए किसानों को देना होगा मात्र इतने रुपये, इन किसानो को होगा जबरदस्त फायदा

किसान को उसकी फसल के दाम अक्सर कम मिलते है| वही फसल की लागत भी दिनबदिन बढती जा रही है, लेकिन फसल के दाम उतने नहीं बढ़ रहे, जिसके कारण किसान को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है| किसान की ऐसी परेशानियो को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने किसानो के लिए एक बहेतर योजना का सुभारम्भ किया है| इस योजना के अंतर्गत, मध्यप्रदेश मंत्री परिषद् द्वारा साल 2021-22 में कृषि उपभोक्ताओ के लिए 20 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी देने का निर्णय लिया गया है|

अब किसान को बिजली खपत पर कितने पैसे देने होंगे?

राज्य सरकार के इस निर्णय के बाद 10 HP से कम क्षमता वाले मीटर रहित स्थाई कृषि पम्प उपभोक्ताओ को 1 HP के लिए सालाना 750 रुपये देने होंगे| बाकी की राशी राज्य सरकार विध्युत कंपनियो को देगी| सरकार ने इसके लिए करीब 9876 करोड़ की सब्सिडी प्रदान करेगी| इस निर्णय से करीब 21 लाख किसानो को फायदा मिलेगा|

जिसके पर 10 HP से अधिक का मीटर रहित स्थाई कृषि कनेक्शन है, उनको अन प्रति हॉर्स पावर 1500 रुपये सालाना देने होंगे| सरकार ऊपर के पैसे विज कंपनियो को प्रदान करेगी| इसमें करीबी 650 करोड़ रुपये की सालाना सब्सिडी सरकार की और से दी जायेगी| इससे करीब 50 हजार किसानो को फायदा मिलेगा|

ये भी पढ़े : बंद होगा व्हाट्सप्प! 1 नवम्बर से इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा WhatsApp, कही आपका फ़ोन तो शामिल तो नहीं देखे लिस्ट

ये भी पढ़े : Cheque देते समय न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है भारी नुकसान

अनुसूचित जानी और जनजाति के कृषि उपभोक्ता, जीके पास 1 हेक्टर से कम जमीन है ओत 5 HP के कम का कनेक्शन है उनको निःशुल्क बिजली प्रदान करी जायेगी| सम्पूर्ण राशी सरकार द्वारा कंपनियो को दी जायेगी| इससे करीब 9 लाख किसानो को फायदा मिलेगा| सरकार इसके लिए करीब 4700 करोड़ रुपये की सब्सिडी सालाना प्रदान करेगी|

घरेलु बिजली कनेक्शन पर क्या छुट मिल रही है?

घरेलु उपभोक्ताओ के लिए भी सरकार ने एक अच्छी योजना जारी करी है| इसके अंतर्गत अब 150 यूनिट की मासिक खपत पर 100 यूनिट के अधिकतम 100 रुपये देने होंगे| अनुसूचित जाती और जनजाति , BPL के घरेलु उपभोक्ता जिनती मासिक खपत करीब 30 यूनिट है उनको मात्र 25 रुपये देने होंगे| 4 महीने के 100 रुँपये देने होंगे| इस योजना का नाम गृह ज्योति योजना रखा गया है| इसमें करीब 5 हजार करोड़ की सब्सिडी दी जायेगी|

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News