राज्य

Sidhu Moosewala की Mother ने 58 साल में दूसरे बच्चे को जन्म देकर तोड़ा कानून ?, केंद्र सरकार ने मांगी रिपोर्ट

Pushplata
Sidhu Moosewala की Mother ने 58 साल में दूसरे बच्चे को जन्म देकर तोड़ा कानून ?, केंद्र सरकार ने मांगी रिपोर्ट
Sidhu Moosewala की Mother ने 58 साल में दूसरे बच्चे को जन्म देकर तोड़ा कानून ?, केंद्र सरकार ने मांगी रिपोर्ट

Sidhu Moosewala Mother IVF Treatment: पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने आईवीएफ तकनीक से 58 साल की उम्र में एक बच्‍चे को जन्‍म दिया है। मूसेवाला की मां ने आईवीएफ ट्रीटमेंट कराया, जिसमें नियमों का पालन नहीं किया है। इसको लेकर केंद्र के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने पंजाब सरकार से मूसेवाला की मां के आईवीएफ ट्रीटमेंट की पूरी रिपोर्ट मांगी है।

बता दें कि दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद उसके माता-पिता अकेले हो गए थे, लेकिन अब सिद्धू की मां चरण कौर और पिता बलकौर सिंह के घर दूसरे बच्‍चे का जन्‍म हुआ है। इसकी जानकारी खुद बलकौर सिंह ने दी है।

   ट्रीटमेंट की मांगी रिपोर्ट

बता दें कि चरण कौर 58 साल की उम्र में इस बच्‍चे को इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन IVF (Sidhu Moosewala Mother IVF Treatment) तकनीक से जन्‍म दिया है।चरण कौर के मां बनने की खुशी पूरा परिवार मना रहा था, लेकिन केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने पंजाब सरकार को एक पत्र जारी किया है। जिसमें पंजाब सरकार से चरण कौर के आईवीएफ ट्रीटमेंट पर पूरी विस्‍तार से रिपोर्ट मांगी है।

   इस तारीख को हुआ बच्‍चे का जन्‍म

सिद्धू मूसेवाला की मनसा जिले में गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी। इस घटना के दो साल बाद बलकौर सिंह और उनकी पत्‍नी चरण कौर (Sidhu Moosewala Mother IVF Treatment) के घर किलकारी गूंजी है। उनके घर 17 मार्च को एक बच्‍चे का जन्‍म हुआ है। इस बच्‍चे के जन्‍म के लिए दंपती ने आईवीएफ तकनीक को चुना था। घर में नए सदस्‍य के आने की जानकारी पिता बलकौर सिंह ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से दी।

   सोशल मीडिया पर ये लिखा

बलकौर सिंह ने नए मेहमान के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि शुभदीप (सिद्धू) के चाहने वालों के आशीर्वाद से परमात्‍मा ने शुभ के छोटे भाई को हमारे ग्रुप में डाल दिया है, वाहेगुरु के आशीर्वाद से परिवार स्‍वस्‍थ है और सभी शुभचिंतकों के अपार प्‍यार के लिए आभारी हैं।

   पंजाब सरकार पर पिता का ये आरोप

बलकौर सिंह ने पंजाब सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्‍होंने सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो बयान में कहा कि हमारे घर में वाहेगुरु की कृपा से शुभदीप (सिद्धू मूसेवाला)  वापस आया है। आगे उन्‍होंने बताया कि सुबह से वह परेशान हैं, प्रशासन परेशान कर रहा है। प्रशासन की मांग है कि बच्‍चे के डॉक्‍यूमेंट दिखाओ। उन्‍होंने कहा कि सरकार से विनती करना चाहता हूं कि आप थोड़ा तरस खाओ, कम से कम ट्रीटमेंट तो पूरा हो जाने दो।

मैं यहीं रहता हूं, यहीं रहूंगा। आप जहां बुलाओगे वहां पहुंच जाऊंगा। कृपया इलाज पूरा होने दो। आगे उन्‍होंने कहा कि मैंने हर जगह कानून का पालन किया है। इसके बाद भी यद‍ि आपको यकीन नहीं है तो एफआईआर दर्ज कर मुझे जेल में डाल सकते हैं। मैं विश्‍वास दिलाता हूं कि मैं सारे लीगल दस्‍तावेज दिखाकर फिर भी बरी निकलूंगा।

   केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने लिखा पत्र

चरण कौर के आईवीएफ ट्रीटमेंट (Sidhu Moosewala Mother IVF Treatment) के बाद केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने पंजाब सरकार को पत्र लिखा है। 14 मार्च को लिखे गए पत्र में पंजाब सरकार से चरण कौर की आईवीएफ की रिपोर्ट मांगी है। पत्र में मीडिया रिपोर्ट का हवाला देकर बताया कि कौर ने 58 साल की उम्र में आईवीएफ ट्रीटमेंट (Sidhu Moosewala Mother IVF Treatment) कराया था। सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी (विनियमन) अधिनियम, 2021 की धारा 21 (जी) (i) के तहत, एआरटी सेवाओं के तहत जाने वाली महिला के लिए निर्धारित आयु सीमा 21-50 वर्ष के बीच है। इसके अनुसार मंत्रालय ने पंजाब सरकार से अनुरोध किया है कि वे इस मामले को देखें और अधिनियम 2021 के अनुसार इस मामले में की गई कार्रवाई की एक रिपोर्ट भी मांगी है।

   मां चरण कौर ने तोड़ा ये कानून

सिद्धू की मां चरण कौर ने 58 साल की उम्र में आईवीएफ ट्रीटमेंट कराया है। अधिनियम के अनुसार आईवीएफ ट्रीटमेंट कराने की अनुमति 21 से 50 साल की उम्र के बीच की है। 21 से 50 साल की उम्र के बीच की ही महिलाएं इसकी मदद ले सकती हैं। मूसेवाला की मां ने इस नियम को तोड़ा है। मंत्रालय ने कौर की उम्र का जिक्र करते हुए कहा है कि कानून के अनुसार सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी (एआरटी) सेवाओं से गुजरने वाली महिला के लिए आयु सीमा 21 से 50 वर्ष के बीच है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News