खेल
Mohmmad Shami की पत्नी ने लगाया वैश्याओं के साथ संबंध बनाने का आरोप, कहा हर दिन बिताते थे हसीन रात
Pushplataभारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी इन दिनों मुश्किलों में फंसते दिखाई दे रहे है। उनके सामने एक के बाद एक मुसीबते खड़ी होती हुई दिख रही हैं। उनकी वाइफ हसीन जहां ने शमी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसकी वजह से उन्होंने सीधा सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) का रुख किया है। शमी की वाइफ ने कहा है कि भारतीय क्रिकेटर शमी वेश्याओं के साथ संबंध बनाता है। क्रिकेटर की पत्नी ने कहा, जब मेरे पति मोहम्मद शमी विदेश जाते हैं, तो दूसरी महिलाओं के साथ संबंध बनाते हैं। हालांकि, शमी ने इन आरोपों का खंडन भी किया था।
हालांकि इन दिनों वह आईपीएल (IPL) में काफी व्यस्त है। वहीं शमी की वाइफ हसीन जहां ने साल 2018 में मोहम्मद शमी पर कई तरह के आरोप लगाए थे। लेकिन शमी ने इन सभी आरोपों को झूठलाया था। इतना ही नहीं हाई कोर्ट के फैसले देने के बाद से नाराज़ होकर शमी की वाइफ ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और शमी की गिरफ्तारी की मांग की है।
इससे पहले हसीन जहां ने अपनी याचिका में आरोप लगाया था कि शमी दहेज मांगते थे। अब उनका आरोप है कि मोहम्मद शमी क्रिकेट टीम के साथ दौरों पर भी एक्स्ट्रा मैरिटल संबंध बनाते रहे हैं। उन्होंने अपने आरोप में कहा- “शमी उससे दहेज की मांग करते थे और वे वेश्याओं के साथ संबंधों में लगातार शामिल रहे हैं। खासकर अपने BCCI दौरों के दौरान, आज भी वो होटल के कमरों में ऐसा करते हैं।”हसीन जहां ने याचिका में ये भी आरोप लगाया है कि शमी दूसरा मोबाइल फोन इस्तेमाल करते थे। हालांकि, शमी इन आरोपों से इनकार करते रहे हैं।
इससे पहले इस साल जनवरी 2023 में कोलकाता की एक अदालत ने शमी को उनकी पत्नी हसीन जहां को 50,000 रुपये हर महीने देने का आदेश दिया था। जो कि उनसे अपनी बेटी के साथ अलग रहती है। हालांकि अदालत के आदेश के बाद, शमी की ओर से दिए जाने वाले राशि से हसीन खुश नहीं थी। उन्होंने प्रति माह 10 लाख रुपये की मांग की थी।