रतलाम/जावरा
जब साहब की बाइक में घुसा सांप
Paliwalwaniजावरा । यदि एक साब की चलती बाइक में एक सांप बाइक की हैंडल पर जा बैठे तो काफी आश्चर्य की बात है जी हां इस वाक्या के प्रत्यक्ष गवाह हमारे संवाददाता जगदीश राठौर है । स्टेट बैंक ऑफ इंदौर शाखा शुगर मिल जावरा के प्रबंधक अनुराग तोमर अपने स्टाफ कर्मचारी के साथ रिंगनोद क्षेत्र के गांव असावती से जावरा की तरफ लौट रहे थे तभी नंदावता एवं रोजाना के बीच बाइक चल रही थी तभी एक फीट लंबा सांप बीच हैंडल पर आ गया जैसे ही उन्होंने देखा बाइक रोकी और उसे सड़क की एक साइड में खड़ा किया । पुनीत वार्ता के संवाददाता भेरूलाल मालवीय एवं अन्य लोगों ने अन्य बाइक के टूल बॉक्स से बाइक का सामान धीरे धीरे खोला करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद जैसे ही सांप बाइक से बाहर आया उसे सम्मान पूर्वक जंगल की झाड़ियों में छोड़ा गया । इस घटनाक्रम के समय प्रबंधक अनुराग तोमर खुद को काफी असहज मानते हुए विचलित दिखाई दिए । माना जा रहा है कि असावती गांव में जब बैंक मैनेजर ने बाइक खड़ी की तभी वह बाइक में जा घुसा बाइक जब रिंगनोद थाना क्षेत्र से औद्योगिक क्षेत्र की सीमा में आ रही थी तभी सांप देवता थाना क्षेत्र ट्रांसफर नहीं चाह रहे थे संभवतः इसीलिए वह हैंडल पर जा बैठे और साब को सांप के लिए करीब आधे घंटे बाइक रोकना पड़ी ।