रतलाम/जावरा

रतलाम अपडेट : पटवारी मांगों के निराकरण होने तक कलम बंद हड़ताल जारी रहेगी

जगदीश राठौर
रतलाम अपडेट : पटवारी मांगों के निराकरण होने तक कलम बंद हड़ताल जारी रहेगी
रतलाम अपडेट : पटवारी मांगों के निराकरण होने तक कलम बंद हड़ताल जारी रहेगी

रतलाम. रतलाम जिले के जावरा एवं पिपलोदा क्षेत्र के पटवारियों द्वारा किये ऑनलाइन कार्यो से प्रदेश देश में अवल्ल फिर पटवारी का वेतन अन्य राज्यो से कम क्यो...? मध्यप्रदेश पटवारी संघ भोपाल के प्रांतीय आह्वान पर 25 जून 2021 से शुरू हुए चरणबद्ध आंदोलन के तहत तीन सूत्रीय मांगों को लेकर शाखा जावरा द्वारा समस्त रिकार्ड तहसील कार्यालय जावरा में जमा कराकर अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू की...! गौरतलब है कि मध्यप्रदेश, राजस्व विभाग के कार्यो का ऑनलाइन क्रियान्वयन में देश मे नंबर एक राज्य बना हुआ हैं. जिसकी तारीफ कई बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कर चुके हैं. मध्यप्रदेश के पटवारी राजस्व विभाग के ऑनलाइन कार्यो को देश मे नंबर 1 रखे हुए हैं. फिर भी वेतनमान देश के अन्य राज्यां की तुलना में सबसे कम है. यहां तक कि पड़ोसी राज्य राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में भी पटवारियों की ग्रेड पे मध्यप्रदेश से ज्यादा है. जबकि पटवारी पद की योग्यता भी स्नातक की जा चुकी है, और तकनीक कार्य भी पटवारी करते हैं. उसके बाद भी वेतनमान विसंगति दूर नही की गई हैं. कई बार हड़ताल करने तथा प्रदेश के राजस्व मंत्री के लिखित आश्वासन के बावजूद भी आज तक पटवारियों की वाजिब मांगों पर विचार नही किया गया हैं.

जावरा पटवारी संघ द्वारा प्रांत के आह्वान पर समस्त कार्यो का बहिष्कार करते हुए रिकार्ड तहसील कार्यालय में जमा कराया गया साथ ही संघ द्वारा कहा गया कि तीन सूत्रीय मांग का जब तक निराकरण नही हो जाता कलम बंद हड़ताल जारी रहेगी. हड़ताल के फल स्वरुप 70 हलकों के 152 ग्राम का कार्य बंद रहेगा...! इस अवसर पर संघ के पदाधिकारियों सहित सभी पटवारी साथी उपस्थित रहे और राजस्व रिकार्ड खसरा बी-1 नक्शा शीट प्रभारी तहसीलदार आनंद जायसवाल को जमा कराया...!

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. जगदीश राठौर...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News