राजसमन्द

युवा ब्रहमशक्ति मेवाड़ ने अलीगढ़ प्रकरण व आर्टिकल 15 फ़िल्म को लेकर व्यापक प्रदर्शन

Devnarayan Paliwal-Kamlesh Paliwal ...✍
युवा ब्रहमशक्ति मेवाड़ ने अलीगढ़ प्रकरण व आर्टिकल 15 फ़िल्म को लेकर व्यापक प्रदर्शन
युवा ब्रहमशक्ति मेवाड़ ने अलीगढ़ प्रकरण व आर्टिकल 15 फ़िल्म को लेकर व्यापक प्रदर्शन

राजसमंद। अलीगढ़ में अबोध बालिका के साथ किये गए कृत्य व आर्टिकल 15 फ़िल्म को लेकर युवा ब्रहमशक्ति मेवाड़ के नेतृत्व में सर्व समाज ने प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। युवा ब्रहमशक्ति मेवाड़ के मीडिया प्रभारी श्री धीरज पुरोहित ने पालीवाल वाणी को बताया कि युवा ब्रहमशक्ति मेवाड़ के राष्ट्रीय अध्यश श्री योगेश पुरोहित के नेतृत्व में सर्व समाज के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ज्ञापन में कहा गया कि आज पूरा भारत देश अपने आप को शर्मसार महसूस कर रहा है। जिस देश मे बेटी बचाओ... बेटी पढाओ... का नारा दिया जाता है, उसी देश मे कुंठित मानसिकता के लोग बेटियों के साथ ऐसी अमानवीय हरकत करते हुए इंसानियत को शर्मसार करते है।

अलीगढ़ में एक अबोध बालिका के साथ इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस घटना से आज हर कोई स्तंभ है। इस घटना से पूरा देश व हर धर्म के लोग आहत हुए है। युवा ब्रहमशक्ति माननीय राष्ट्पति महोदय से निवेदन करती है कि देश मे निश्चित अंतराल के बाद ऐसी घटनाएं दोहराई जा रही है। इसके मूल में जो कारण है वो सबको पता है कि हमारे देश की न्याय व्यवस्था बहुत लचर हो चुकी है जिसको बदलने का समय आ गया है। सो अपराधी बच जाए पर एक निर्दोष को सजा न हो उस नीति को बदलते हुए कानून को और कठोर व तुरन्त सजा मिल सके ऐसे प्रावधान की आवश्यकता अब अनिवार्य हो गई है।
महामहिम जी हमारी संस्कृति विश्व मे सबसे पुरानी व विभिन्न धर्मों को साथ मे लेकर चलने की है। जिस देश मे नारी को पूजा जाता है उसी देश मे ऐसी ह््रदय विदारक घटना का होना विश्व पटल पर भारत की साख खराब करने का काम कर रही है। अपराधी सबूतों के अभाव में बरी हो जाते है व फिर इसी तरह के कृत्यों का दोहरान करते है। ट्विंकल शर्मा के प्रकरण में भी यही हुआ। यदि असलम को उसके पुराने कृत्यों पर बरी नही किया जाता तो ट्विकल शर्मा की किलकारियां हमारे बीच मौजूद होती।

? राष्ट्रपति ने किया निवेदन-कठोर कानुन बनाएं

महामहिम महोदय युवा ब्रहमशक्ति आप से करबद्ध निवेदन करती है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिये कठोर कानून बना कर तुरंत सजा का प्रावधान किया जावे जिससे भविष्य में कोई ट्वींकल शर्मा ऐसी अमानवीय घटना की शिकार न बन पाए । इसके साथ ही महामहिम जी हम आपका ध्यान आने वाली फिल्म आर्टिकल 15 की तरफ आकर्षित करना चाहते है। कुछ लोग अभिव्यक्ति की आजादी का गलत फायदा उठाते हुए समाज मे वैमनस्यता का जहर घोलने का काम करना चाह रहे है। देश की एकता व अखण्डता को ऐसे लोगों से खतरा है। काल्पनिक कपोत कल्पना के माध्यम से समाज के एक विशेष समुदाय को उक्त फ़िल्म में बदनाम करना दिखाया गया है जिसकी युवा ब्रहमशक्ति कड़े शब्दों में निंदा करती है। इसके साथ ही राज्य सरकारों व केंद्र सरकार से इस विषय पर तुरन्त कार्यवाही करने की अपील करती है। समाज व देश मे सामंजस्य बना रहे इस हेतु ऐसी कल्पित कल्पनाओ पर आधारित विषय वस्तु पर बनी फिल्म को पूरे देश मे प्रतिबंधित करने की मांग करती है। सकरात्मकता सहयोग नही मिलने पर समाज द्वारा पूरे देश मे आंदोलन किया जाएगा।

paliwalwani

? आप भी मौजूद थे

मांगो पर तुरन्त निर्णय ले एक मिसाल पेश की जाए जिस से भारत देश फिर से विश्व गुरु बन दुनिया मे अपना परचम लहरा सके। ज्ञापन देने वालो में सर्वश्री भगवती लाल पालीवाल, महेंद्र सिंह चौहान, रिंकू पालीवाल, हेमेंद्र सिंह, नुतन शर्मा, दिनेश पालीवाल, सुभाष पालीवाल, रणजीत जोशी, चेतन पहाड़िया, लवेश बोलिया, राकेश वैष्णव, नानालाल गायरी, खुशकमल कुमावत, देवीलाल पालीवाल मुबई, राखी पालीवाल, भरत पालीवाल, ललित पालीवाल मुंबई, शांतिलाल पालीवाल नाथद्वारा के सहित जैन समाज, कुमावत समाज, माली समाज, राजपूत समाज, चारण समाज व अनेक समाजो के प्रतिनिधि मौजूद रहे ।
पालीवाल वाणी ब्यूरो - Devnarayan Paliwal-Kamlesh Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/ पता/ गांव/ मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News