राजसमन्द

श्रीमती नवल बाई पालीवाल का निधन- कई समाजसेवियों ने दी श्रद्वाजंलि

Devnarayan Paliwal-Kamlesh Paliwal ... ✍
श्रीमती नवल बाई पालीवाल का निधन- कई समाजसेवियों ने दी श्रद्वाजंलि
श्रीमती नवल बाई पालीवाल का निधन- कई समाजसेवियों ने दी श्रद्वाजंलि

कांकरोली। पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी मंडा किशोर नगर कांकरोली के समाजसेवी सर्वश्री देवीलाल जी, भगवतीलालजी, दिनेशचंद्र जी सुरेशचंद्र जी पालीवाल (ग्राम. मंडा किशोर नगर) की पूज्जनीय माताजी एवं गिरिराज जी, भरत जी, राकेश जी, गिरीश जी, आनंद जी, परमानंद जी पालीवाल की दादीजी श्रीमती नवल बाई धर्मपत्नी ब्रह्मलीन स्व. श्री मांगीलाल जी पालीवाल का दिनांक 19 जनवरी 2019 शनिवार को मंड़ा किशोर नगर, कांकरोली जिला राजसमंद, राजस्थान में निधन हो गया। जिनकी अंतिम शवयात्रा 19 जनवरी 2019 शनिवार को दोपहर 3 बजे निज स्थान आनंद भवन मंडा किशोर नगर से प्रारंभ होकर मंडा मुक्ति धाम पहुंची। जहां अंतिम दाह संस्कार हुआ।

? कई समाजसेवियों ने दी श्रद्वाजंलि

श्रीमती नवल बाई पालीवाल को पालीवाल वाणी समाचार पत्र, 24 श्रेणी पालीवाल समाज सेवा समिति खमनोर, राजसमंद अध्यक्ष रामनारायण पालीवाल (केलवा), उपाध्यक्ष श्रीकृष्ण पालीवाल ( भगवान्दा), सत्यनारायण पालीवाल (सालोर), कोषाध्यक्ष रतनलाल पालीवाल (चारभुजा), संगठन मंत्री प्रकाश पालीवाल (पर्वतखेड़ी), कार्यकारिणी सदस्य में सर्वश्री जगदीश पालीवाल (साकरोदा), कन्हैयालाल पालीवाल (केसूली), धनेश्वर पालीवाल (मंडा), प्रभुलाल पालीवाल (साकरोदा), पालीवाल समाज कांकरोली अध्यक्ष हरगोविंद पालीवाल, आशा पालीवाल, दिनेश पालीवाल, खमनोर से मुकेश पालीवाल (राही), भगवतीलाल पालीवाल, पूर्व सरपंच श्यामसुंदर पालीवाल, गौभक्त देवनारायण पालीवाल, कमलेश पालीवाल, निलेश पालीवाल, महेश पालीवाल, नर्बदाशंकर पालीवाल, धीरज पुरोहित, पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी महिला अध्यक्ष, मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी इंदौर महिला अध्यक्ष, संस्था ब्राह्मण परिवार, पालीवाल गौरव, श्री चारभुजा पैदल यात्री संघ, श्री लक्ष्मीनारायण मंडल, श्री सांवरिया रामायण मंडल, पालीवाल सखी, श्री चारभुजा भक्त मंड़ल सहित अनेक संगठनों ने विन्रम श्रद्वाजंलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। उपरोक्त जानकारी श्री जगदीश पालीवाल, राजेश जोशी ने पालीवाल वाणी को दी।
पालीवाल वाणी समाचार पत्र ब्यूरो-Devnarayan Paliwal-Kamlesh Paliwal ... ✍
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News