राजसमन्द

पालीवाल समाज की समाजसेविका श्रीमती लक्ष्मीबाई जोशी का निधन

Paliwalwani
पालीवाल समाज की समाजसेविका श्रीमती लक्ष्मीबाई जोशी का निधन
पालीवाल समाज की समाजसेविका श्रीमती लक्ष्मीबाई जोशी का निधन

उथनोल । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी उथनोल की  मृदुभाषी श्रीमती लक्ष्मीबाई पति श्री गौतम जी जोशी(सोड़ावत) (गांव.उथनोल ) का 12 अगस्त 2020 बुधवार को निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा  13 अगस्त 2020 को सुबह निज निवास, उथनोल से उथनोल मुक्तिधाम जाएगी। आप श्री जमनालाल जी जोशी की परम पूजनीय माताजी एवं श्री राहुल जोशी की दादीजी थी। उक्त जानकारी श्री ऋषभ बागोरा, इंदौर ने पालीवाल वाणी को दी। 

श्रद्वाजंलि : पालीवाल समाज की हंसमुख, मिलनसार श्रीमती लक्ष्मीबाई जोशी को पालीवाल ब्राह्मण समाज उथनोल, पालीवाल वाणी समाचार पत्र सहित विभिन्न संगठनों ने विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरो
? निःशुल्क सेवाएं :  खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News