राजसमन्द
पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री मांगीलाल बागोरा का निधन : आत्मीय श्रद्वाजंलि
Paliwalwani
बंशावलियों का गुड़ा : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के वरिष्ठ समाजसेवी श्री मांगीलाल पिता ब्रह्मलीन शंकरलाल जी बागोरा का दिनांक 25 फरवरी 2023 शनिवार को निधन हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक 25 फरवरी 2023 को दोपहर 3. 00 बजे निज निवास बंशावलियों का गुड़ा जिला राजसमंद, राजस्थान से प्रस्थान होकर मुक्तिधाम पहुंची, जहां दाह संस्कार संपन्न हुआ.
आप सर्वश्री किशनलाल बागोरा के भतीजा एवं सुरेशचंद्र बागोरा के भाई तथा महेश बागोरा, पंकज बागोरा के पूज्यनीय पिताजी थे. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री राजेश पुरोहित (गुड़ला) इंदौर ने पालीवाल वाणी को दी.
:: कार्यक्रम : :
- दसवां : दिनांक 5 मार्च 2023 रविवार
- द्वादक्षा धुप : 8 मार्च 2023 बुधवार दोहपर 1.15 बजे से
- पगड़ी दस्तूर : दिनांक 8 मार्व 2023 बुधवार शाम 5.00 बजे से
- मोबाईल संवाद : 9636388677