राजसमन्द
पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती अंबा बाई दवे का निधन : अंतिम यात्रा कल
Nandkishore Purohit-Babulal Bagoraबिनोल। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी बिनोल के वरिष्ठ समाजसेवी श्री औंकारलाल जी दवे (माट् साहब) की धर्मपत्नी श्रीमती अंबा बाई दवे का आज दिनांक 2 सितंबर 2020 बुधवार को बिनोल जिला राजसमंद, राजस्थान में निधन हो गया। अंतिम यात्रा कल दिनांक 3 सितंबर 2020 को सुबह 9.00 बजे निजि निवास नीलकंठ विला बिनोल से प्रस्थान होकर बिनोल मुक्तिधाम जाएगी। आप सर्वश्री रमेश चंद्र दवे, गोपाल दवे, प्रकाश दवे एवं श्रीमती लक्ष्मी, श्रीमती पारस, श्रीमती राजू की पूजनीय माताजी थी। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे। उक्त जानकारी सर्वश्री जगदीश पालीवाल-आमेट, शिव जोशी ने पालीवाल वाणी को दी।
● विशेष आग्रह : जनहित में प्रिय जनों से निवेदन है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन के आदेशों का पालन एवं सहयोग प्रदान करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Nandkishore Purohit-Babulal Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406