राजसमन्द
पालीवाल समाज बिजलाई के वरिष्ठ समाजसेवी श्री मगनलाल जी जोशी निधन
Narendra Paliwal-Nanalal Joshiबिजलाई। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी बिजलाई के वरिष्ठ समाजसेवी श्री मगनलाल जी जोशी का आज दिनांक 16 जनवरी 2021 शनिवार को ग्राम. बिजलाई जिला राजसमंद, राजस्थान में निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 16 जनवरी 2021 शनिवार को दोपहर 1 : 00 बजे निज निवास से से मुक्तिधाम जाएगी। उक्त जानकारी पालीवाल समाज 44 श्रेणी सुंदरचा के श्री अशोक पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Narendra Paliwal-Nanalal Joshi...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406