राजसमन्द
दुखद खबर : पालीवाल समाज की समाजसेविका श्रीमती उषादेवी पालीवाल का असामयिक निधन
Devnarayan Paliwal-Devakishan paliwal
नाथद्वारा : पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी श्री समाजसेविका श्रीमती उषा देवी धर्मपत्नी श्री रमेशचंद्र जी पालीवाल-कटारा हाल मुकाम कैलाश चौराया, धोईन्दा निवासी नाथद्वारा का आज दिनांक 28 अप्रैल 2021 को असामयिक निधन हो गया. जिनका अंतिम दाह संस्कार कोरोना पोटोकॉल के तहत मुक्तिधाम पर संपन्न हुआ. आप सर्वश्री दीपक पालीवाल-किरण पालीवाल (पुत्र-पुत्रवधु), प्रिंस पालीवाल, कीर्ति पालीवाल की पूजनीय माताजी एवं अमृता, कविता की दादीजी थी.
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज उदयपुर, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, श्री चारभुजा नाथ पैदल यात्री संघ शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
● मोबाईल संवाद : 9024899409, 9829006982, 8005683913
● फर्म : नवीन संस्कार विद्यालय, धोईन्दा, जिला राजसमंद, राजस्थान
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क - Devnarayan Paliwal-Devakishan paliwal...✍️