राजसमन्द

प्रकाश चंद्र पालीवाल राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा कुंभलगढ़ के उपाध्यक्ष बने

Paliwalwani
प्रकाश चंद्र पालीवाल राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा कुंभलगढ़ के उपाध्यक्ष बने
प्रकाश चंद्र पालीवाल राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा कुंभलगढ़ के उपाध्यक्ष बने

रिछेड़ :

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा कुंभलगढ़ के चुनाव सोमवार को चुनाव अधिकारी नारायण सिंह चुंडावत के निर्देशन में हुए. इसमें रिछेड़ निवासी प्रकाश चंद्र पालीवाल उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए. साथ ही प्रदेश महासमिति सदस्य के रूप में भी प्रकाश चंद्र पालीवाल को चुना गया. 

जिससे प्रदेश स्तर पर पालीवाल चुनाव का हिस्सा बनेंगे. इस अवसर पर रिछेड़ के युवाओं ने अध्यापक प्रकाश चंद्र पालीवाल का पगड़ी दुपट्टा व माला से स्वागत कर बधाई दी. इस अवसर पर अध्यापक भवानी शंकर पालीवाल, शारीरिक शिक्षक जय शंकर पालीवाल, वकील भावेश टांक, समाजसेवी पवन पालीवाल, युवा नेता शिवराज पालीवाल, सामाजिक कार्यकर्ता सूर्यकांत पालीवाल, व्यवसायी गणपत भाई , समाजसेवी पन्नालाल जी इत्यादि मौजूद थे.  

इस अवसर पर प्रकाश चंद्र पालीवाल ने कहा कि मैं राष्ट्र, शिक्षक व छात्र हित में कार्य करूंगा. साथ ही में आप सबका आभार प्रकट करता हुं, जिसके बलबूते मुझे सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री राजेश नागदा मोगाना ने पालीवाल वाणी को दी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News