राजसमन्द
पालीवाल ब्राह्मण समाज का 16 जनवरी 2022 का होने वाला आयोजित कार्यक्रम आगामी तिथि तक स्थगित
M. Ajnabee-Kishan Paliwalराजसमंद : पालीवाल समाज 44 श्रेणी मेवाड़ अध्यक्ष श्री शंकरलाल पुरोहित ( ग्राम. बड़ा भाणुजा), महामंत्री श्री तुलसीराम बागोरा एवं श्री लेहरूलाल दवे ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी मेवाड़ संस्था राजसमंद के समस्त महानुभावों एवं कार्यकारिणी के सदस्यों मार्गदर्शक मंडल के महानुभाव से विनम्र निवेदन है कि दिनांक 16 जनवरी 2022 रविवार को आरटीओ ऑफिस भेरूनाथ वाटिका सुंदरचा रोड जिला राजसमंद, राजस्थान पर होने वाला आयोजित कार्यक्रम आगामी सहमति तक स्थगित किया गया हैं.
कार्यक्रम में प्रतिभा सम्मान समारोह, वृद्धजन सम्मान एवं विवाह योग्य युवक/युवती परिचय सम्मेलन को राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कोरोना महामारी के तीसरी लहर एवं ओमीक्रोन के मामले ज्यादा आने से इस महामारी के दौर में पूरा राष्ट्र राज्य एवं प्रत्येक इकाई गांव एवं नगर इस चपेट में निरंतर आ रहे हैं. ऐसे में दिनांक 16 जनवरी रविवार को होने वाले कार्यक्रम में कई तरहा की दिक्कतों का सामना हमारे सम्मानिय समाजबंधुओं को भी करना पड़ सकता था. चुंकि आपका हिफाजत करना प्रमुख पदाधिकारियों का परम कर्तव्य बन जाता हैं, विकट परिस्थियों में हम सब सरकार का साथ देते हुए समाजबंधुओं की सुरक्षा भी की जाए. तभी पदाधिकारियों से सहमति जताते हुए होने वाले आयोजित कार्यक्रम को फिलहाल आगामी दिनांक तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया हैं. जैसे ही कोरोना संक्रमित महामारी संकट से देश, राज्य में सुधार आते ही तय कार्यक्रम की तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी.
समाज की कार्यकारिणी ने इस आयोजन करने के लिए सरकार से अनुमति हेतु निवेदन किया था लेकिन पूर्ण रूप से अधिक लोगों की भीड़ को इकट्ठा करने की पाबंदी के कारण हमें इस कार्यक्रम को करने की अनुमति प्राप्त नहीं हुई. जिसके कारण इस कार्यक्रम को आगामी तारीख तक स्थगित किया जाता हैं. सभी भाइयों से निवेदन है कि उक्त कार्यक्रम आगामी दिनों में जब सरकार की परमिशन मिलेगी पर आगामी तारीख तय की जाएगी. जिसकी विधिवत सूचना प्रत्येक गांवस्तर तक पहुंचा दी जाएगी. तब तक आपसे अनुरोध किया जाता है कि आप स्वयं भीड़-भाड़ माहौल से बचे...सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. अपने परिवार को बिना मास्क घर से बाहर नहीं निकलने दे तथा पूरी तरह से सरकार की गाइडलाइन का पालन करें और जब भी समाज की कार्यकारिणी अगली तारीख तय करेगी. तब आपको 7 दिन पहले इसकी सूचना दे दी जाएगी. हमारे पास प्रतिभा सम्मान समारोह एवं वृद्धजन के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. उनकी सूची बन कर तैयार हैं. तथा पूरी तैयारी हमने कर ली हैं. केवल सरकार की परमिशन मिलते ही यह कार्यक्रम तय हैं. आप इस कार्यक्रम को अच्छा बनाने के लिए भगवान से प्रार्थना करें कि यह कोरोना महामारी जल्दी हमारे से दूर हो जाए और हमें भगवान सबल दे और हमारी मदद करें. अतः सभी समाज जन से निवेदन है कि आप दिनांक 16 जनवरी 2022 रविवार के कार्यक्रम को अगले आदेश तक स्थगित समझे. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री भंवरलाल पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी.
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Kishan Paliwal-Nanalal Joshi...✍️