राजसमन्द

एक शाम पटिया वाले महादेव जी के नाम : विशाल भजन संध्या 26 फरवरी को व कल विशाल शोभायात्रा निकलेगी

Kishan paliwal.M. Ajnabee
एक शाम पटिया वाले महादेव जी के नाम : विशाल भजन संध्या 26 फरवरी को व कल विशाल शोभायात्रा निकलेगी
एक शाम पटिया वाले महादेव जी के नाम : विशाल भजन संध्या 26 फरवरी को व कल विशाल शोभायात्रा निकलेगी

Kishan paliwal.M. Ajnabee

आमेट. महाशिवरात्रि की पावन अवसर पर विशाल शोभायात्रा व विशालभजन संध्या एक शाम पटिया वाले महादेव जी के नाम ग्राम.बामन टुकड़ा जिला राजसमंद, राजस्थान के समीप गांव में दिनांक कल दिनांक 26 फरवरी 2025 फरवरी को रात्रि 8ः00 बजे से आयोजित की जाएगी. 

धरती के नमकीन सूरत से श्री चतुर्भुज दवे एवं श्री शंकर लाल दवे ने पालीवाल वाणी को बताया कि महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कल दिनांक 26 फरवरी 2025 को दोपहर 2ः00 बजे एक विशाल शोभायात्रा निकलेगी, जो बामन टुकड़ा के प्रसिद्व प्रभु श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से रवाना होगी, जो स्कूल परिसर होती हुई सायं भाटिया महादेव जी मंदिर परिसर पहुंचेगी. जहां पर रात्रि 8ः00 बजे एक विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा.

भजन संध्या में जयमाला म्यूजिकल ग्रुप मुंगाना, वही न्यू राजस्थानी म्यूजिकल ग्रुप भीलवाड़ा के तत्वाधान में आयोजित की जाएगी. जिसमें सुप्रसिद्ध राजस्थान के भजन गायक श्री जगदीश वैष्णव (मुंगाना चित्तौड़) व भजन गायक श्री भागवत सुथार (कोशीवाडा राजसमंद) वह अनिता जांगिड ़(पाली मारवाड़) के द्वारा भजन गायक की मधुर प्रस्तुति देंगे.

वही भजन संध्या में डांसर श्री अंकित बाबू (फतहनगर) व श्री संपत भाई (कांकरोली) अपनी नृत्य प्रस्तुत से सबका मनमोह लेगें. वही भजन संध्या का मुख्य आकर्षण राजस्थान सुप्रसिद्ध झांकियां प्रस्तुत की जाएगी. भजन संध्या का आयोजन धरती के नमकीन सूरत द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इस आयोजन के प्रति इतना आकर्षण है कि इंदौर, उज्जैन, भोपाल, रतलाम सहित राजसमंद के कई गांवों से ग्रामीणजन आयोजन को देखने के लिए आते है. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News