राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज की समाजसेविका श्रीमती घीसीबाई बागोरा का निधन
Paliwalwani
सुंदरचा : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी की समाजसेविका श्रीमती घीसीबाई पति मोडीराम जी बागोरा (ग्राम. सुंदरचा) का निधन कल दिनांक 01मई 2023 को ग्राम. सुंदरचा जिला राजसमंद, राजस्थान में हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 02 मई 2023 को सुबह 9 : 00 बजे निज निवास सुंदरचा से सुंदरचा मुक्तिधाम प्रस्थान करेगी.
आप सर्वश्री मोडीराम बागोरा की धर्मपत्नी, स्व. भंवरलाल बागोरा की पूज्यनीय माताजी एवं लाला बागोरा, पप्पू बागोरा की दादीजी तथा वरिष्ठ समाजसेवी सर्वश्री चतुर्भुज दवे इंदौर, शंकरलाल दवे (धरती के नमकीन, सुरत) ग्राम. ब्राह्मण टूंकडा की बहन थी.उक्त जानकारी समाजसेवी श्री महेश दवे एवं सतीश दवे इंदौर ने पालीवाल वाणी को दी.